
हनुमान जन्मोत्सव में शामिल हुए डॉ महंत
सक्ती: विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने सक्ती पहुंचे। डॉ महंत ने नगर के अनेक हनुमान मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की एवं क्षेत्रवासियों के लिए सुख शांति की कामना की। पूजा अर्चना के क्रम में डॉ महंत नगर में स्थित राधा कृष्ण मंदिर पहुंचे। मंदिर परिसर में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति हेतु बालाजी सेवा परिवार की तरफ से राजेश शर्मा के द्वारा एक बड़े जनरेटर की मांग की गई जिस पर डॉ चरणदास महंत द्वारा सहर्ष 7 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई। बालाजी सेवा परिवार तथा सेवा परिवार के संरक्षक महंत समर्थक उगेंद्र अग्रवाल(पप्पू) के द्वारा डॉ महंत को सहृदय धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

नगर के पूजा अर्चना कार्यक्रम में जिला विधायक प्रतिनिधि गुलजार सिंह ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी मनहरण राठौर, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष त्रिलोक चंद जायसवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल, पिंटू ठाकुर, महबूब खान,गिरधर जायसवाल, शंकरलाल अग्रवाल,राजीव जायसवाल, अभिषेक कथूरिया, विवेक शर्मा, कालू अग्रवाल,नरेश गेवाडीन सहित नगर के जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित थे।



