21 वीं राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का सक्ती में शुभारंभ

सक्ती: स्थानीय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के द्वारा 21 वीं राज्य स्तरीय कबड्डी महिला एवं पुरुष सीनियर वर्ग प्रतियोगिता का जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय मैदान में शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से 21 पुरुष टीम के साथ साथ 16 महिला टीम के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। कबड्डी टीम के साथ ही महिला एवं पुरुष के 40 प्रशिक्षक/टीम मैनेजर टीम के साथ आयोजन में सहभागिता कर रहे हैं। प्रत्येक टीम में कोच सहित 14 सदस्यों की उपस्थिति है।
राज्य स्तरीय सीनियर कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन 11 से 13 अप्रैल तक होना है। इस कबड्डी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की सूची तैयार कर खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर चयनित किया जाएगा जो कि छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।

 

 

 

कार्यक्रम के अध्यक्ष चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने कहा कि सक्ती को जिला बनाने की घोषणा के बाद यह प्रथम बड़ा आयोजन है मैं इस आयोजन के लिए जिला कबड्डी संघ को धन्यवाद देता हूं। विधायक यादव ने आगे कहा कि कबड्डी ग्रामीण अंचल का पसंदीदा खेल है तथा यह छत्तीसगढ़ का पारंपरिक खेल भी है। इस खेल में ज्यादा संसाधनों की आवश्यकता नहीं होती है बल्कि यह सीमित संसाधनों से भी खेला जा सकता है। यह आयोजन हमारे लिए गर्व का विषय है क्योंकि सक्ती के इस मैदान से राष्ट्रीय कबड्डी टीम का चयन होगा।

 

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ चरणदास महंत ने कहा कि बच्चों का शारिरिक विकास खेल के माध्यम से होता है,बच्चे प्रदेश का भविष्य हैं। हम आज खेल के माध्यम से उनको आशीर्वाद प्रदान करते हैं कि सभी खिलाड़ी खेल भावना तथा ईमानदारी से खेल को खेलें। इस आयोजन से जब आप लोगों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर होगा और आप लोग छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे तब पूरा प्रदेश आप पर गर्व करेगा। डॉ महंत ने संघ की मांग पर सहर्ष 5 लाख रुपए कबड्डी मैट के लिए जिला कबड्डी संघ को देने की घोषणा की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ चरणदास महंत ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता प्रारंभ करने की घोषणा की।

 

 

डॉ महंत ने जिला महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती गीता देवांगन को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि आयोजन में उपस्थित महिला खिलाड़ियों एवं महिला कोच की देखभाल तथा उनकी  छोटी बड़ी कोई समस्या या दिक्कत हो तो उन सभी का त्वरित निदान करने की जिम्मेदारी महिला कांग्रेस दल का है, अपनी पूरी महिला कांग्रेस दल के साथ मिलकर उनकी जो भी समस्या हो उनका त्वरित निदान करना सुनिश्चित करें।

 

इस अवसर पर पूर्व नपा अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, नोटरी आफिसर गिरधर जायसवाल, पिन्टू ठाकुर, आनंद अग्रवाल, महबूब खान, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गीता देवांगन, विकास चौबे,हरि पटेल,नरेश गेवाडीन, अशोक चौधरी, बसंत शर्मा, अनिल कुर्रे, लखेश्वर श्याम, विकास तिवारी, चंद्रप्रकाश तिवारी,बाबूलाल सिदार, एनपी गोपाल, कमल शर्मा, सोनू कुरैशी, रिक्की सेवक, हरीश अग्रवाल, भुरू अग्रवाल, कमलेश राठौर, धनंजय राठौर, लव सोनी, अशोक यादव, नान्हू यादव, अमर सिंह राज, जेआर साहू, टेकचंद पटेल, मिलेंद्र पांडेय, भोग सिंह कंवर, कुसुम यादव, रश्मि गबेल, सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी और आयोजन समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close