ग्राम पंचायत डूमरपारा के सरपंच एवं सचिव के ऊपर लगा आर्थिक अनियमितता का आरोप

सक्ती: ग्राम पंचायत ङुमरपारा के उपसरपंच एवं पंचों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शक्ति को दिनांक 4 अक्टूबर 2021 को एक आवेदन दिया था जिस पर ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव द्वारा 15 वे वित्त की राशि को फर्जी तरीके से आहरण करके गबन करने की बात की गई थी। विस्तृत जानकारी के साथ शिकायत किया गया था किंतु 1 माह बीत जाने पर भी अनुभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती द्वारा किसी प्रकार की कोई जांच या कार्यवाही नहीं किया गया तब ग्रामीणों ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के सक्ती विधानसभा के प्रभारी अर्जुन राठौर से मिलकर समस्या को बताया अर्जुन राठौर ने उपसरपंच पंच एवं ग्रामीणों के साथ मिलकर दिनांक 17.11. 2021 को पुनः अनुभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती को ज्ञापन दिया है।

 

 

 

ज्ञापन के माध्यम से उक्त मामले की जांच एवं शीघ्र कार्यवाही की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ङुमरपारा सरपंच एवं सचिव द्वारा सीसी रोड निर्माण में 15 वे वित्त से चार लाख का गबन स्टेशनरी प्रिंटर एवं कुर्सी खरीदी में 1लाख साफ सफाई के नाम पर 112000 हैंडपंप मरम्मत के नाम पर 125000 जबकि वार्ड क्रमांक 13 के पंच का कहना है कि उन्होंने खुद अपने पैसे से वार्ड के हैंडपंप का मरम्मत करवाया है साथ ही कई अन्य पंच भी अपने लागत से हैंडपंपों का मरम्मत करवाए हैं। इसी तरह सरपंच एवं सचिव द्वारा बहुत सारे आर्थिक अनियमितता किया गया है जो लगभग 22 लाख रुपए का होना बताया जा रहा है।

 

अर्जुन राठौर ने ज्ञापन में स्पष्ट बताया है कि शीघ्र कार्यवाही नहीं होने पर एक दिवसीय घेराव अनुभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय शक्ति का किया जावेगा तथा दूसरे दिन अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर ग्रामीण एवं जनता कांग्रेस के प्रभारी अर्जुन राठौर द्वारा किया जाएगा।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close