क्रमोन्नति सहित मांगों के लिए टीचर्स एसोसिएशन ने मांग पत्र सौंपा , ग्रेच्युटी की राशि जारी करने के लिए बीईओ सक्ती को दिया गया ज्ञापन

सक्ती :  टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी बसंत चतुर्वेदी के प्रांतीय निर्देशानुसार सक्ती ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र कुमार राठौर,जिला सचिव शैलेश देवांगन,जिला संयोजक महेन्द्र प्रताप सिंह राठौर,ब्लॉक सचिव लितेन दुबे, ब्लॉक प्रचार मंत्री कामेश्वर गबेल के द्वारा मुख्यमंत्री,मुख्यसचिव के नाम से अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व)सक्ती कार्यालय में रीडर पवन पाण्डेय को 28 अगस्त को दो अलग-अलग मांग पत्र सौंपा गया।

 

 

 

प्रमुख मांग पत्र में जन घोषणा पत्र में उल्लेखित क्रमोन्नति सहित एलबी शिक्षक संवर्ग के मांगो का निराकरण करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया जिसमें क्रमोन्नति वेतनमान, पदोन्नति,वेतनविसंगति, पुरानी पेंशन बहाली, NPS के स्थान पर OPS ,अनुकम्पा नियुक्ति, लंबित महंगाईभत्ता, की मांग रखी गई ।

दूसरे मांग पत्र में 01 जुलाई 2020 को 08 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षक संवर्ग को पूर्व नियम व आदेश के अनुसार ही संविलियन किया जावे। 01 जुलाई 2020 को ओ2 वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षक संवर्ग को 01 जुलाई 2020 से ही बजट घोषणानुसार संविलियन करते हुए एरियर्स वेतन का भुगतान नवम्बर 2020 में किया जावे।
वर्तमान में शिक्षक (पं/ननि) संवर्ग के वेतन में अंतर है, अतः 02 वर्ष से अतिरिक्त सेवा अवधि के लिए वेटेज देते हुए वेतनमान निर्धारण का आदेश जारी किया जावे।

 

बीईओ ऑफिस सक्ती में ग्रेच्युटी राशि जारी करने हेतु दिया गया ज्ञापन

 

 

 

बीईओ कार्यालय सक्ती में संबंधित शाखा के प्रभारी ब्रजेश श्रीवास्तव व एन.एल.पटेल को संघ की ओर से ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें एलबी संवर्ग के शिक्षकों के लिए सेवानिवृत्ति व मृत्यु उपादान (ग्रेच्युटी) की राशि जारी करने हेतु नवीन अंशदाई पेंशन योजना छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल 2012 से लागू की गई है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन- सक्ती ने मांग किया है कि 1 अप्रैल 2012 के बाद सेवानिवृत्ति व मृत्यु उपादान की गणना करते हुए संबंधित अभ्यर्थियों को ग्रेच्युटी की राशि जारी किया जावे।
ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक शाखा सक्ती के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार राठौर,जिला सचिव शैलेश देवांगन,जिला संयोजक महेन्द्र प्रताप सिंह राठौर,ब्लॉक सचिव लितेन दुबे, ब्लॉक प्रचार मंत्री कामेश्वर गबेल उपस्थित रहे।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close