
सहायक आयुक्त व जिला समिति सदस्य ने किया औचक निरीक्षण
सक्ती: आमापाली में चल रहे मुस्लिम कब्रिस्तान के अहाता निर्माण का औचक निरीक्षण करने सहायक आयुक्त श्री लहरे और आदिमजाति कल्याण एवं अल्पसंख्यक विभाग की जिला समिति सदस्य शबाना तनवीर कुरैशी पहुंचे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अमापाली में मुस्लिम कब्रिस्तान के अहाता का निर्माण हो रहा है जिसके निरीक्षण के लिए जिले के सहायक आयुक्त आदिमजाति कल्याण विभाग श्री लहरे व आजा कल्याण एवं अल्पसंख्यक विभाग की जिला समिति की सदस्य शबाना तनवीर कुरैशी पहुंचे और चल रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता सहित कब्रिस्तान की भूमि का निरीक्षण किया साथ ही निर्माण एजेंसी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जांच दल के साथ कांग्रेसी नेता व समाजसेवी तनवीर कुरैशी ने स्थानीय ग्रामीणों से चर्चा कर ग्रामीणों की मांग व समस्या को जाना व जल्द निराकरण कराने का आश्वासन दिया।
Live Share Market



