ट्रेलर की चपेट में आए युवक की मौत

सक्ती: आज दिनांक 20/02/21की शाम करीब 5: 30 बजे ग्राम सरवानी थाना खरसिया जिला रायगढ़ निवासी रामदयाल उरांव पिता स्व.परदेसी राम उरांव उम्र करीब 28 वर्ष जो अपनी मोटर सायकल से सक्ति से अपने घर सरवानी जा रहा था। जब वह ग्राम मसनिया कला के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के पास पहुंचा था उसी दौरान एक ट्रेलर क्रमांक RJ 01 GB 5461के चालक ने वाहन को तेजी एवं लापरवाही से चलाते हुए मोटरसायकल सवार व्यक्ति को ठोकर मार कर दुर्घटनाग्रस्त कर दिया जिससे मोटर साइकल चालक रामदयाल की मौके पर ही मौत हो गयी ।थाना सक्ती में मर्ग/अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।
Live Share Market



