अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सक्ती: थाना सक्ती क्षेत्रांतर्गत निवासरत प्रार्थिया के द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह अपने मोबाईल नम्बर पर फेसबुक चलाती है। दिनांक 15.11.2021 को इसके फेसबुक एकाउण्ट पर आर.के.सारथी नाम से फ्रेन्ड रिक्वेस्ट आया था जिसे इसके द्वारा एक्सेप्ट किया गया था । फेसबुक के माध्यम से आर.के. सारथी से चैटिंग होती थी, इसी बीच दोनों ने एक दूसरे का मोबाईल नम्बर अदान प्रदान किया। आर.के. सारथी से इन्टाग्राम , व्हाट्सअप , टेक्स्ट मैसेज से चैटिंग होने लगी साथ ही कुछ दिनों बाद आर. के. सारथी के मोबाईल नम्बर से बातचीत होने लगी । आर. के. सारथी द्वारा मोबाईल से बातचीत के दौरान प्रार्थिया से शादी करूंगा बोलता था तो प्रार्थिया उसे रिश्ते के लिए अपने घर वालों को भेजने के लिए बोली थी । इसके बाद आर. के. सारथी द्वारा प्रार्थिया को शादी का झांसा देकर बातों में फंसा लिया और उसकी अश्लील फोटो भेजने के लिए दबाव बनाने लगा जिससे वह उसकी बातों में आ गई और अपनी अश्लील ” फोटो आरोपी आर. के. सारथी को उसके व्हाट्सअप नम्बर पर भेजी थी । दिनांक 29.12.2021 को आरोपी आर. के. सारथी द्वारा अपने मोबाईल नम्बर से प्रार्थिया के मोबाईल नम्बर पर फोन कर 8000/ रू की मांग करने लगा नहीं देने पर उसका अश्लील फोटो फेसबुक इंस्ट्रग्राम एवं सोशल मीडिया में वायरल कर दूंगा बोलने लगा और फोन पे नम्बर 7909608394 पर पैसा डालने को कहा गया। प्रार्थिया द्वारा आर. के. सारथी को पैसा नहीं देने पर आरोपी फेसबुक, व्हाट्सअप, टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से गंदी गंदी गाली देने लगा और दिनांक 04.01.2022 को फोटो को फेसबुक में अश्लील शब्द लिखकर अपलोड कर दिया गया । प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 08/2022 धारा 509 ( ख ) भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । घटना की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया । श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक पल्लव ( भापुसे ) जिला जांजगीर चांपा तथा अति. पुलिस अधीक्षक महोदय आनंद सोनी एवं अनु. अधि. महोदय सक्ती मो० तस्लीम आरिफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश देने पर उनके मार्गदर्शन में टीम गठित कर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में नई तकनीक की मदद से आरोपी के ग्राम पंतोरा में होने की जानकारी मिलने पर गठित टीम सउनि शंकर लाल साहू , आर. 131 प्रेम नारायण राठौर , आर. 382 महेन्द्र राठौर को आरोपी पतासाजी हेतु भेजा गया। रवाना गठित टीम द्वारा सूझबुझ एवं विवेक का परिचय देते हुए आरोपी रामेश्वर सारथी पिता ज्योति राम सारथी उम्र 25 वर्ष साकिन पंतोरा चौकी पंतोरा थाना बलौदा जिला जॉजगीर – चांपा ( छ.ग. ) को उसके ग्राम निवास पंतोरा से धर दबोचा गया । आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही एवं विवेचना सहयोग में निरी. रूपक शर्मा , सउनि शंकर लाल साहू , प्र. आर.1010 कमल किशोर साहू , आर. 131 प्रेम नारायण राठौर , आर. 382 महेन्द्र राठौर , आर. विजय जोलहे , नरेंद्र राठौर का सराहनीय योगदान रहा ।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close