स्वामी आत्मानंद स्कूल परिसर सक्ती में भूमिपूजन सम्पन्न

सक्ती: स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रांगण में भवन निर्माण हेतु भूमिपूजन किया गया।
विदित हो कि स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल वर्तमान में आदर्श शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला के प्रांगण में ही संचालित किया जा रहा है।

 

प्रांगण में स्कूल के एक हिस्से में जर्जर भवन को गिराकर उक्त स्थान पर नए भवन का निर्माण किया जाना है साथ ही वर्तमान में संचालित भवन में आवश्यकतानुसार टूटफूट मरम्मत तथा फर्श में टाइल्स के साथ भवन में रंगरोगन सहित जीर्णोद्धार किया जाना है।

 

 

2 करोड़ 24 लाख की लागत से उक्त भवन निर्माण जिसमें 8 नए कमरों का निर्माण तथा 10 पूर्व निर्मित कमरों का जीर्णोद्धार कार्य 6 माह की समय सीमा के भीतर करने का कार्यादेश जारी कर दिया गया है।

 

 

 

इसी तारतम्य में वरिष्ठ कांग्रेसी तथा डॉ चरणदास महंत के जिला प्रतिनिधि ठा.गुलजार सिंह के द्वारा उक्त भवन निर्माण कार्य का विधिविधान से भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर ठा. गुलजार सिंह ने कहा कि स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थीयों को मिलने वाली सुविधाओं में कहीं भी कोई समझौता नहीं किया जाएगा,छात्र हित को ध्यान में रखते हुए भवन निर्माण तथा कमरों को सुसज्जित करना आवश्यक हो गया था जिस पर क्षेत्रीय विधायक डॉ चरणदास महंत का ध्यानाकर्षण कराया गया जिससे डॉ महंत के द्वारा निर्माण तथा जीर्णोद्धार हेतु राशि आबंटन कराया गया। नवीन भवन निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करने की हिदायत देते हुए गुलजार सिंह ने कहा कि यह भवन छात्रों के भविष्य से जुड़ा है और छात्रों के भविष्य के साथ कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

 

उक्त भूमि पूजन में शहर कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल, गिरधर जायसवाल, पिंटू ठाकुर, अमीरचंद अग्रवाल(भुरू), पार्षद गजेंद्र यादव, पार्षद रामसंजीवन देवांगन, जनपद सदस्य अशोक यादव, लव सोनी, बाबूलाल जायसवाल आर बी कंस्ट्रक्शन, लोकनिर्माण विभाग से इंजीनियर सूर्यवंशी, व्याख्याता जे आर साहू, रवि अग्रवाल सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close