
सरस्वती शिशुमंदिर सक्ती में गुरु घासीदास जयंती मनाई गई
सक्ती: आज जरूरत है कि हम सब देश में व्याप्त जाति आधारित राजनीति से परे सर्व समाज के बीच समता व न्याय के लिए पहल कर सही सतनाम को स्थापित करें, यही बाबा का संदेश है और हम सबके लिए अनुकरणीय भी है तभी सामाजिक विषमता रुपी विषबेल का नाश होकर समता मूलक सुखद, सफल व विकसित समाज की कल्पना साकार होगी और यही बाबा के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी यह उद्गार व्यक्त करते हुए सरस्वती शिशु मंदिर के व्यवस्थापक व उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल ने श्रद्धांजलि दी।

बाबा घासीदास जयंती के उपलक्ष्य में आज सर्वप्रथम उपस्थित विद्यालय परिवार के साथ उपस्थित अतिथि द्वय सौमित्र के संपादक राजीव लोचन सिंह व पूनमचंद अग्रवाल (आर के प्रिंटर्स) ने भी बाबा के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि दी।


ततपश्चात विद्यालय के आचार्य बिरिछ राम बरेठ ने बाबा को श्रद्धांजलि स्वरूप स्वरचित व सुमधुर पंथी गीत प्रस्तुत किया। सत्य व समता के लिए आजीवन प्रयासरत सतनाम समाज के संस्थापक संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास की जन्म जयंती पर विद्यालय की बहनों ने पंथी नृत्य भी प्रस्तुत किया।


घासीदास जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का संचालन आचार्य चूड़ामणि साहु व आभार प्रदर्शन आचार्य पूरन गिरी गोस्वामी ने किया।



