
सक्ती के धर्मेंद्र सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की मुलाकात,नवीन जिला कार्यालय के मुख्यालय सहित अन्य राजनैतिक विषयों पर की चर्चा
सक्ती-छत्तीसगढ़ प्रदेश युवक कांग्रेस के सहसचिव, युवा आदिवासी समाज जांजगीर-चांपा जिले के अध्यक्ष एवं जनपद पंचायत सक्ती के सदस्य धर्मेंद्र सिंह ने 16 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सीएम हाउस में मुलाकात की। इस दौरान धर्मेंद्र सिंह के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.चोलेश्वर चंद्राकर भी प्रमुख रूप से मौजूद थे। मुलाकात के दौरान धर्मेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सक्ती को नवीन जिला का दर्जा दिए जाने पर आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र के नागरिकों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया, साथ ही मुख्यमंत्री बघेल से आग्रह किया कि आगामी महीनों में प्रारंभ होने वाले नवीन सक्ती जिले के जिला कार्यालय एवं अन्य जिला स्तर के सभी कार्यालयों की स्थापना क्षेत्रवासियों एवं आम नागरिकों की सुविधाओं को देखते हुए उचित स्थल का चयन कर किया जाए, जिससे लोगों को नवीन जिला गठन का लाभ मिल सके।

धर्मेंद्र सिंह ने विगत दिनों क्षेत्र में संपन्न सर्व आदिवासी समाज के सम्मेलन के पूर्व फ्लेक्स- बैनर को लेकर हुई घटना के संबंध में भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अवगत कराया, साथ ही धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि आज प्रदेश में वर्तमान में धान खरीदी का कार्य सुचारू ढंग से चल रहा है, तथा किसानों के धान को सहकारी समितियों में बेहतर सुविधा देकर खरीदा जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी धर्मेंद्र सिंह से सक्ती विधानसभा क्षेत्र के राजनीतिक विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की, धर्मेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सक्ती आने का भी निमंत्रण दिया। धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई द्वारा एक बड़ा कार्यक्रम सक्ती में किया जाना प्रस्तावित है, जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धर्मेंद्र सिंह के आग्रह को स्वीकार करते हुए आने का भी आश्वासन दिया, वहीं जनपद सदस्य धर्मेंद्र सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को क्षेत्र में कांग्रेस सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यो की भी जानकारी तथा क्षेत्रवासियों की मांगों के अनुरूप नए कार्यों को स्वीकृति प्रदान करने का भी आग्रह किया। जांजगीर-चांपा जिले के अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता गण भी इस मुलाकात के दौरान मौजूद रहे,वही धर्मेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात के बाद एक भेंटवार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री से उनकी सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मुलाकात हुई है, तथा उन्होंने नवीन जिला गठन सहित सक्ती विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की है, जिस पर मुख्यमंत्री बघेल ने आश्वस्त करते हुए कहा है कि वे सक्ती क्षेत्र की जनता की भावनाओं के अनुरूप राज्य शासन की ओर से पहल करेंगे। धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि विगत 12 दिसंबर को सर्वदलीय समाज द्वारा शहर के हटरी धर्मशाला में जिला कार्यालय के दफ्तरों की शहर के अंदर स्थापना को लेकर मीटिंग की थी,जिसमे वे भी स्वयं मौजूद थे, तथा इस मीटिंग के बारे में भी उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अवगत कराते हुए सर्वदलीय समाज की भावनाओं के अनुरूप जिला कार्यालय की स्थापना के लिए प्रयास करने का आग्रह किया है।



