
विधानसभा अध्यक्ष निवास में धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन, डॉ महंत को लड्डुओं से तौला गया
सक्ती: स्थानीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत का जन्मदिन रायपुर के विधानसभा अध्यक्ष निवास में भारी धूमधाम से मनाया गया। छत्तीसगढ़ के लाडले नेता डॉ चरणदास महंत को जन्मदिन की बधाई देने उनके निवास स्थान पर लोगों का तांता लगा रहा।



पूरे प्रदेश से आए लोगों ने डॉ महंत को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉ महंत ने अपने जन्मदिन पर केक काटकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। सक्ती विधानसभा क्षेत्र से गुलजार सिंह ठाकुर ,श्याम सुंदर अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, गिरधर जायसवाल,पिंटू ठाकुर,कमल शर्मा, उगेंद्र अग्रवाल,विकास अग्रवाल, कमलेश राठौर, धनंजय राठौर, देवशंकर राठौर,अमित राठौर,प्रतीक जिंदल के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा डॉ महंत को लड्डुओं से तौला गया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत को जन्मदिन की बधाई देने सक्ती क्षेत्र से आदिवासी समाज के साथ ही सक्ती नगर के गणमान्य नागरिक तथा पूरे प्रदेश से कांग्रेस कार्यकर्ता, नेतागण एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।



