डॉ महंत ने दी सब्जी मंडी की सौगात, सब्जी व्यापारियों ने जताया आभार

सक्ती- स्थानीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के द्वारा ग्राम पंचायत पोरथा के ग्राम डोंगिया में मां मड़वारानी सब्जी मंडी परिसर का उद्घाटन किया गया।

 

 

 

इस अवसर पर डॉ महंत ने कहा कि सब्जी मंडी के समुचित विकास के लिए छत्तीसगढ़ के सबसे उत्कृष्ट मॉडल का अनुकरण किया जाएगा। सब्जी मंडी के खुल जाने से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। सब्जी बेचने और खरीदने वाले दोनों को इस मंडी का लाभ मिलेगा। उन्होंने उपस्थित लोगों को बधाई देते हुए कहा कि सक्ती की बहुप्रतीक्षित सब्जी मंडी की मांग आज पूरी हुई है। इसके समुचित विकास के लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

 

 

डॉ महंत ने कहा कि नवगठित सक्ती जिला गठन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है साथ ही इसका राजपत्र में प्रकाशन भी किया जा चुका है। डॉ महंत ने कहा कि सक्ती जिला मुख्यालय सहित संपूर्ण जिले के विकास के लिए कार्य योजना बनाई जा रही है जिसमें पूरे क्षेत्र वासियों के हितों का ध्यान रखा जाएगा। डॉ महंत ने कहा कि कोरोना संक्रमण की पहली और दूसरी लहर का बहुत ही कड़वा अनुभव रहा है अब तीसरी लहर की भी आशंका बनी हुई है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी और सुरक्षा को अपने व्यवहार में अवश्य शामिल करें। कोरोना वायरस का सामना करने के लिए शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होना चाहिए इसके लिए जैविक पद्धति से उगाए गए फल-सब्जी का उपयोग करना हम सब के लिए लाभदायक है। उन्होंने कहा कि अपने निवास परिसर में उपलब्ध भूमि में भी जैविक पद्धति से उगाये गए फल-सब्जी का उपयोग करें, यह हमारे शरीर के लिए लाभदायक है। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री मनहरण राठौर ने उक्त मंडी के स्थान पर यथाशीघ्र बिजली और पानी की व्यवस्था की मांग रखी जिस पर डॉ महंत ने जल्द व्यवस्था की सहमति दी।

 

 

जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर ने भी सब्जी मंडी के उद्घाटन पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनपद सक्ती की तरफ से सब्जी मंडी को जो भी यथासंभव सहयोग होगा किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ महंत का करमा नृत्य दल द्वारा स्वागत किया गया।

 

 

सक्ती नगर के चेम्बर आफ कामर्स के द्वारा नगर हित के लिए जिला कार्यालय के लिए सक्ती शहर में ही स्थान सुनिश्चित करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम में मंच संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता दिगम्बर चौबे के द्वारा किया गया। मां मड़वारानी सब्जी मंडी समिति के अध्यक्ष श्री यशवंत कुमार साहू, लखन लाल देवांगन सहित अन्य पदाधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष का अभिनंदन किया।

 

 

इस अवसर पर भारी संख्या में सब्जी व्यापारियों के साथ ग्रामीण जन तथा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close