
शिवसेना ने डॉ महंत से की अंडर ब्रिज की मांग
सक्ती- रेलवे स्टेशन के समीप सोंठी फाटक के अधिकतर बंद रहने से होने वाले दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए आज शिवसेना सक्ती की के कार्यकर्ताओं के द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत को उक्त रेल्वे बेरियर के स्थान पर अंडर ब्रिज के निर्माण के लिए ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में उन्हें अवगत कराया गया कि सोंठी फाटक में क्षेत्र के लोग घंटों फंसे रहते हैं एवं लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बंद बेरियर के कारण आम नागरिकों के जीवन का बहुमूल्य समय मजबूरी में व्यर्थ हो जाता है जिस पर मान.विधानसभा अध्यक्ष द्वारा विषय को गंभीरता से लेते हुए इस पर रेल्वे अधिकारीयों एवं पीडब्ल्यूडी अधिकारीयों से बात करने की बात कही तथा उपस्थित जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि इस विषय पर तत्काल संज्ञान लें और उन्हें अवगत कराऐं। ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से शिवसेना जिलाध्यक्ष प्रेमशंकर महिलांगे, युवासेना जिलाध्यक्ष ईशांत राठौर, किसान सेना जिलाध्यक्ष बलभद्र पटेल,कामगार सेना जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश पटेल,युवासेना जिलाउपाधयक्ष-सुनील बरेठ,युवासेना जिलासहसिव अभिषेक सोनी,युवासेना ब्लाक उपाध्यक्ष-अमन केंवट,नगर अध्यक्ष दिपक यादव,नरेंद्र कुमार, निक नामदेव,धर्मेंद्र चौहान सहित अन्य शिवसैनिक मौजूद रहे।



