
सक्ती विधानसभा में एनएसयूआई का कैम्पस चलो यात्रा का हुआ पोस्टर विमोचन
सक्ती: एनएसयूआई छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के निर्देश पर कैम्पस चलो यात्रा कार्यक्रम के सक्ती जिला प्रभारी मसूद अहसान राहुल हंसपाल द्वारा एनएसयूआई के सक्ती विधानसभा पुर्व अध्यक्ष रवि गवेल के नेतृत्व मे सक्ती के निकट स्थित ग्राम पोरथा में कैम्पस चलो यात्रा का पोस्टर विमोचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां सक्ती विधानसभा के अलग अलग महाविद्यालयों के सैकड़ों छात्रों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में उपस्थित सक्ती प्रभारी मसूद अहसान ने कैम्पस चलो यात्रा कार्यक्रम के विषय पर बताते हुए कहा कि मोदी सरकार की नई शिक्षा नीति केंन्द्रीकरण और शिक्षा के निजीकरण को बढ़ावा देती है साथ ही यह शिक्षा विरोधी नीति तब लाई गयी जब पुरे देश में कोविड महामारी का असर अधिक था इससे मोदी सरकार की मंशा साफ है कि वह शिक्षा को भी केवल अमीरों के लिए एक सुविधा जैसा बनाना चाहती है, गरीब बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है साथ ही सक्ती प्रभारी राहुल हंसपाल ने कहा कि एनएसयूआई ने केन्द्र सरकार से मांग की है कि केंद्रीय और प्रदेश स्तर पर छात्रों की प्रतियोगी परीक्षाओं में आयु सीमा कम से कम दो साल की छूट दी जाये क्योंकि कोरोनाकाल में छात्रों के दो वर्ष पुरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं।


रवि गवेल ने बाहर से आये हुए प्रभारीयों को सक्ती विधानसभा में स्वागत करते हुए केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध जताया एवं छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम हर एक महाविद्यालय में जा कर हर एक स्कूल में जाकर सरकार की नीतियों की पोल खोलेंगे और कैम्पस चलो यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। कार्यक्रम में पुर्व विधानसभा उपाध्यक्ष पुर्णेश गवेल, ब्लाक अध्यक्ष उमेश कुमार, नगर अध्यक्ष वेदप्रकाश यादव, उपाध्यक्ष जयनेन्द्र सक्सेना, केकेबी कालेज एनएसयूआई अध्यक्ष कपिल देव पाटले, उपाध्यक्ष लकेश्वरी पटेल, सचिव अजय यादव, सचिव दीपशिखा, सचिव रिषभ नारंग, भावेश गवेल, अभिनव यादव, सुनील राठौर, नीरज राठौर, अंकेश, लोकेश साहू, चुन्नी लाल सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।



