सर्व आदिवासी समाज सम्मेलन का होर्डिंग हटाना ओछी राजनीति: धर्मेंद्र सिंह

सक्ती: ग्राम खैरा में 21 नवंबर को सर्व आदिवासी समाज सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरे नगर तथा आसपास के क्षेत्रों में बड़े बड़े होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं।
आज दोपहर को नगर पालिका अधिकारी के निर्देश पर नगरपालिका कर्मचारियों के द्वारा उक्त होर्डिंग्स को हटा दिया गया।

 

 

आदिवासी समाज के होर्डिंग्स को हटाने को लेकर नगर में राजनीति शुरू हो गई है। लोगों का कहना है कि एक गुट विशेष के द्वारा नपा अधिकारी पर दबाव बनाकर जानबूझकर होर्डिंग हटाया गया है।
ज्ञात हो कि आदिवासी सम्मेलन का होर्डिंग आज ही लगाया गया था और आज ही नगरपालिका अधिकारी समस्त जरूरी कार्यों को छोड़ होर्डिंग हटवाने में लगे रहे।

 


आदिवासी समाज के होर्डिंग को हटाने के मुद्दे पर जनपद सदस्य और हाल ही में राजतिलक से राजा बने धर्मेंद्र सिंह ने कड़ी आपत्ति जताते हुए नगर पालिका अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि नपा अधिकारी राजनीतिक दबाव में आकर काम कर रहे हैं तथा आदिवासी अस्मिता से जुड़े आदिवासी एकता के कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं ताकि आदिवासी समाज दबा कुचला रहे।
नपा अधिकारी पर आरोप लगाते हुए धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि नपा अधिकारी को आज ही नगर में स्वच्छता अभियान चलाने की क्या आवश्यकता पड़ गई जबकि विगत कई महीनों से नगर पोस्टर बैनर और होर्डिंग्स से पटा पड़ा है।

स्वच्छता अभियान के समय को लेकर आरोप लगाते हुए कहा कि नपा अधिकारी अपने आका को खुश करने के लिए जानबूझकर मुख्यमंत्री के फोटोयुक्त आदिवासी समाज के होर्डिंग को हटवा कर मुख्यमंत्री सहित पूरे आदिवासी समाज का अपमान कर रहे हैं।
धर्मेंद्र सिंह ने नपा अधिकारी के कार्यप्रणाली की शिकायत अधिकारियों सहित मुख्यमंत्री से भी करने की बात की है साथ ही आदिवासी समाज के साथ धरना प्रदर्शन करते हुए आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

नगर में लगे बैनर पोस्टर तथा होर्डिंग्स को समय समय पर हटाया जाता है ताकि नगर स्वछ रहे इसी प्रक्रिया के तहत नगर के कई स्थानों से लगभग 150 से 200 पोस्टर ,बैनर तथा होर्डिंग्स हटाए गए हैं।

प्रवीण सिंह गहलोत,
मुख्य नपा अधिकारी,सक्ती

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close