
मरकाम गोढ़ी में जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर का अभूतपूर्व स्वागत
सक्ती: सक्ती जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत में नवधा रामायण का आयोजन किया जा रहा है।
ग्राम मरकाम गोढ़ी में आयोजित नवधा रामायण में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर को आमंत्रित किया गया। ग्रामवासियों ने धूमधाम से करमा नृत्य दल के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया।



जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर ने नवधा रामायण के शुभारंभ कार्यक्रम में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के आयोजन से ग्रामीणजनों तथा आनेवाली पीढ़ियों में संस्कार पनपता है जिससे हम अपने धर्म अपने पूजन तथा आस्था से जुड़ते हैं। उन्होंने आगे कहा कि भगवान श्री राम के आदर्शों को यथासंभव अपने जीवन मे उतारने का प्रयास करना चाहिए जिससे समाज में फैल रही बुराइयों का अंत हो सके।

जनपद उपाध्यक्ष पति प्रेमलाल पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण जनों में अनुशासन बढ़ता है तथा रामायण के अंशो का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि हमेशा सत्य के साथ रहना चाहिए और सत्कर्म करना चाहिए।

पूर्व जनपद सदस्य नारायण सिदार ने कहा कि हमें रामायण से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। बुरे कर्मों का नतीजा बुरा ही होता है और बुराई का अंत होना सुनिश्चित ही है।


उक्त नवधा रामायण के शुभारंभ कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष के साथ प्रेमलाल पटेल, नारायण सिदार, जितेंद्र चौहान, मुन्ना जायसवाल, लाला सोनी, रामनरेश यादव,राजीव लोचन सिंह, चिंटू ठाकुर,महेश राम (जग्गी)सहित ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती घसनीन बाई गोंड, पूर्व सरपंच रामलाल पटेल,मोहनलाल पटेल,नंदलाल पटेल,नवधा समिति के अध्यक्ष निरंजन पटेल,द्वारिका पटेल,रमेश चौहान,ननकी दाऊ चौहान एवं समस्त ग्रामीणजन उपस्थित थे।



