बच्चे देश का भविष्य हैं इन्हें सुरक्षित रहना आवश्यक – गीता नेवारे (अपर सत्र न्यायाधीश)

सक्ती: कानून की जानकारी सबको होनी चाहिए ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो साथ ही बच्चे देश का भविष्य हैं उन्हें सुरक्षित रहना चाहिए। उक्त विचार जिला विधिक प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायधीश जगदंबा राय के निर्देश पर आयोजित अखिल भारतीय विधिक साक्षरता दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टेमर में आयोजित साक्षरता शिविर में तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एवं प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती गीता नेवारे ने कही।

 

 

श्रीमती नेवारे ने बच्चों को कानून की जानकारी देते हुए बताया कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को वाहन नहीं चलाना चाहिए तथा मोबाइल का उपयोग करते समय सावधानी बरतना चाहिए। मोबाइल का उपयोग अच्छे ज्ञान प्राप्त करने के लिए होनी चाहिए, इसका दुरुपयोग अपराध की ओर ले जाता है।

 

 

न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी राजेश्वरी सूर्यवंशी ने कहा कि 2 अक्टूबर से यह अभियान पूरे देश में चल रहा है तथा लोगों को कानूनी रूप से साक्षर बनाने के अभियान के तहत हमारे द्वारा लोगों को कानून की जानकारियां प्रदान की जाती हैं ताकि भविष्य में इसका उपयोग हो सके एवं जीवन सफल हो सके। कार्यक्रम स्थल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टेमर में भारी अव्यवस्था देखी गई। उक्त कार्यक्रम में अधिवक्ता गनी मोहम्मद, अधिवक्ता गिरधर जायसवाल, राम नरेश यादव, राजीव लोचन सिंह, सरपंच गुरुदेव चौधरी, प्राचार्य श्री पटेल एवं स्कूल के अध्यापक गण उपस्थित थे।

 

 

 

 

कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता गिरधर जायसवाल द्वारा किया गया इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा कार्यक्रम के पूर्व बैच लगाकर अतिथियों का स्वागत किया गया।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close