तालाब में राखड़ डालने वाले सरपंच पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घण्टे के भीतर राखड़ हटाने का दिया आदेश

सक्ती: जनपद सक्ती के ग्राम पंचायत देवरमाल में अवैध रूप से राखड़ डाला जा रहा था जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा था। सरपंच के द्वारा आम निस्तारी के तालाब को राखड़ से पाटकर प्राकृतिक संतुलन बिगाड़ने का कार्य किया जा रहा था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रेना जमील (IAS) ने मामले को संज्ञान में लिया साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभारी तहसीलदार शिवकुमार डनसेना के साथ पटवारी तथा राजस्व अमले की टीम गठित की। तहसीलदार शिवकुमार डनसेना मौके पर पहुँच पूरे मामले की जांच करते हुए देवरमाल के सरपंच को 24 घण्टे की समय सीमा में पूरे राखड़ को हटाने हेतु आदेशित किया। आदेश के परिपालन में राखड़ हटाने का कार्य द्रुत गति से किया जा रहा है।

 

 

 

 

स्थानीय प्रशासन ने राखड़ मामले में कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा कि बिना प्रशाकीय अनुमति तथा बिना पर्यावरण विभाग की स्वीकृति के कहीं भी राखड़ डालना अवैध है। यदि भविष्य में भी इस प्रकार के प्रकरण पाए जाते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close