
विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान
नई दिल्ली। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को देश के पांच राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनावों तिथियों का का एलान कर दिया। पांच राज्यों की कुल 679 सीटों पर चुनाव होने हैं। मिजोरम में 7 नवंबर छत्तीसगढ में दो चरणों में 7 व 17 नवंबर को मध्यप्रदेश में 17 राजस्थान में 23 नवंबर तेलंगाना में 30 नवंबर को वोट डाले जायेंगे। 3 दिसंबर को मतों की गणना की जायेगी
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि चुनाव आयोग की टीम ने पांचों राज्यों का दौरा कर लोगों को जागरूक किया गया नाम जोड़े गये संशोधित किये गये। उन्होंने बताया कि पांच राज्यों कुल 16 .1करोड़ मतदाता मत का प्रयोग करेंगे। इनमें 8.1पुरूष और 7.5 प्रतिशत महिला वोटर हैं । 60 लाख युवा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।
Live Share Market



