
शारदीय नवरात्र के अवसर पर बाराद्वार में नए प्रतिष्ठान का शुभारंभ

बाराद्वार: नवरात्र और विजयादशमी के त्यौहार के समय बाराद्वार तथा आसपास के क्षेत्रवासी दुर्गा पंडाल में दर्शन करने हेतु भारी संख्या में घरों से निकल रहे हैं। विगत 2 वर्षों से कोरोना के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था, मगर अब कोरोना के प्रकोप में कुछ हद तक कमी आने के कारण सभी तीज त्योहारों में ढील दी जा रही है जिससे आम जन जीवन सामान्य हो सके।

बाराद्वार में भी पर्व पर लोगों की चहल पहल बढ़ गई है।पूजापाठ तथा धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं जिससे बाजार में व्यापार भी बढ़ रहा है।कोरोना के घटते प्रभाव तथा आम जनजीवन के सामान्य होने पर आज बाराद्वार में एक नए प्रतिष्ठान नटराज हॉटल का शुभारंभ किया गया है।


हॉटल के शुभारंभ पर संचालक ऋषि वैष्णव ने कहा कि हमारे प्रतिष्ठान में मिठाई, नमकीन तथा केक/बेकरी सामान लोगों के लिए उपलब्ध रहेगा। हम सफाई के साथ साथ उच्च गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देंगे जिससे बाराद्वार वासियों को नगर में ही उच्च गुणवत्तापूर्ण सामान मिल सके।



