सरस्वती शिशु मन्दिर सक्ती की वर्चुअल मीटिंग आयोजित की गई : चित्रंजय पटेल
सक्ती: सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ के मंशा अनुरूप कोरोना काल में सभी शिशु मंदिर परिवार की ओर से सेवा कार्य संचालित करने के आशय से सरस्वती शिशु मन्दिर सक्ती की वर्चुअल मीटिंग व्यस्थापक चितरंजय पटेल द्वारा आयोजित की गई जिसमें संचालन समिति के अध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल उपाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष मांगेराम अग्रवाल के साथ विद्यालय परिवार के प्राचार्य, प्रधानाचार्य व आचार्यगण शामिल हुए। बैठक को संचालित करते हुए व्यवस्थापक चितरंजय पटेल ने छ.ग. शिक्षण संस्थान के आग्रह से अवगत कराते हुए कहा कि कोरोना काल में सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत विद्यालय परिवार सेवा कार्य प्रारंभ कर रही है जिसके तहत प्रत्येक कक्षा आचार्य प्रतिदिन संपर्क के माध्यम से विद्यार्थियों के परिवार में पालकों को कोरोना संक्रमण की जानकारी का आदान प्रदान कर वैक्सिनेशन के लिए जागरूक करते हुए प्रेरित कर इस राष्ट्रीय कार्य में अपना योगदान सुनिश्चित करेंगे।साथ ही विद्यालय के भूतपूर्व छात्रों की टीम जो वर्तमान में चिकित्सक हैं के माध्यम से कोरोना हेल्प डेस्क के द्वारा आम जनों को समुचित स्वास्थ्य सलाह उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल ने वर्तमान संकट के दरमियान संस्था के आर्थिक संकट की चर्चा करते हुए पालकों से समुचित सहयोग की पहल हेतु अपील किया व आगामी समय में सघन वृक्षारोपण का आग्रह किया गया। उपाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने शासन से आर टी ई के तहत विद्यालय के लंबित भुगतान प्राप्त करने पर बल दिया। मांगेराम अग्रवाल ने सरकार व संस्थान से वाहनों के किश्त व ब्याज माफ करने कर साथ पूर्व की तरह कर्मचारियों के भविष्य निधि की राशि प्रधानमंत्री राहतकोष से दिए जाने बात कही।प्राचार्य केशव कौशिक ने कोरोना काल में भी वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से शाला परिवार के हित चिंतन हेतु इस अभिनव प्रयास के लिए व्यवस्थापक का साधुवाद व्यक्त करते हुए संकट के घड़ी में प्रबंध समिति के मार्ग दर्शन में सतत प्रयासरत रहने की बात के साथ आभार व्यक्त किया। अंत में प्रधानाचार्य अनिरुद्ध तिवारी के शांति पाठ के साथ विद्यालय के दिवंगत पूर्व आचार्य अनिरुध्द कांस्यकार को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।




