
वृद्धावस्था के पूर्व आर्थिक समृद्ध हों — सुश्री राजेश्वरी सूर्यवंशी (न्यायिक मजिस्ट्रेट )
सक्ती: वरिष्ठ नागरिक अपनी गतिविधि जारी रखें ताकि वृद्धावस्था में तनाव न हो एवं सुखपूर्वक जीवन गुजरे।
उक्त विचार वृद्धजन दिवस वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत सक्ती के सभागार में जिला विधिक प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश जगदंबा राय तथा तालुका विधिक सेवा समिति सक्ती के अध्यक्ष एवं प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश गीता नेवारे के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित विधिक एवं जागरूकता शिविर में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सुश्री राजेश्वरी सूर्यवंशी ने व्यक्त की।
सुश्री सूर्यवंशी ने आगे कहा कि जो आज बच्चे हैं वह कल जवान होंगे और उन्हें भी वृद्धावस्था आनी है, वृद्धावस्था आने के पूर्व अपने आप को आर्थिक संपन्न रखें एवं अपने आप को किसी भी गतिविधि में व्यस्त रखें ताकि वृद्धावस्था में कठिनाई का सामना करना ना पड़े अपनी संपत्ति को अपने बच्चों को समय के पूर्व उन्हें उनके नाम पर ना करें ताकि कोर्ट कचहरी का सामना करना ना पड़े, आप के पश्चात संपत्ति अपने बच्चों की ही है लेकिन समय से पूर्व उनके नाम पर हस्तांतरण कर देने से वृद्धावस्था में कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है। कानून में किसी भी वृद्ध को निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान किए जाने का प्रावधान है इसके लिए किसी प्रकार की परेशानी आने पर अनुभाग अधिकारी एवं कलेक्टर इस संबंध में वित्त अधिकारी होते हैं न्यायालयों में किसी भी कार्य के लिए समय लगता है इसलिए ऐसा कार्य करें की वृद्धावस्था में कोई कानूनी समस्या ना हो। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक अधिवक्ता बाल्मीकि सिंह बनाकर, स्टाम वेंडर केशव श्रीवास्तव, संत राम साहू एवं रिटायर्ड प्रधान पाठक गंगू सिदार का श्री फल एवं माल्यार्पण से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ऋषिकेश चौबे, गिरधर जायसवाल, पीयूष राय, जसराम पटेल,संतोष कुमार अग्रवाल, सचिन कुमार पटेल, विजय कमलेश, मुरली राठौर, हीरा लाल, उमेद सिंह, भानु प्रताप चौहान, गोपी राम साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता ऋषिकेश चौबे ने तथा आभार प्रदर्शन अधिवक्ता गिरधर जायसवाल ने किया।



