विभागीय उदासीनता का शिकार हो रहा बोरदा चौक, अधिकारी दे रहे सिर्फ आश्वासन

सक्ती: नगर से सटे राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बोरदा क्रासिंग पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने हेतु ठोस कदम उठाए जाने आवश्यक हैं।

 

 

इस संदर्भ में सक्ती विधायक प्रतिनिधि सुरेश अग्रवाल ने पूर्व में भी कई बार उच्चाधिकारियों से चर्चा कर उचित व्यवस्था कराए जाने की मांग की थी मगर आज पर्यन्त कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इसी बात को लेकर पुनः सुरेश अग्रवाल के द्वारा NH विभाग की EE ममता पटेल,PWD विभाग के EE जे.पी. लहरे एवं PWD विभाग के SE के.पी.सन्त से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा गया एवं बोरदा क्रासिंग में गति अवरोध एवं संकेतक बोर्ड लगाने की मांग की। विधायक प्रतिनिधि सुरेश अग्रवाल ने कहा कि यदि इस पर कोई त्वरित कार्रवाई नहीं की जाती है तो अबकी बार एक आंदोलन के रूप में धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा जिस पर अधिकारियों ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस विषय में शीघ्र ही कार्यवाही की जाएगी बहुत जल्द ही नियमानुसार कार्यादेश जारी कर दिया जाएगा।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close