
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कांग्रेस जनों की बैठक

सक्ती: संकल्प शिविर को लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में विधानसभा सक्ती के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें 12 सितंबर को सक्ती के नंदेलीभाटा वन विद्यालय मैदान में होने वाले संकल्प शिविर के संबंध में चर्चा की गई एवं कार्यकर्ताओं के अलग-अलग जिम्मेदारी निर्वहन करने की बात कही गई। संकल्प शिविर में विधानसभा क्षेत्र के 235 पोलिंग बूथ के कार्यकर्तागण, सेक्टर प्रभारीगण, जोन प्रभारीगण सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का एक सम्मेलन होना है, जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी कुमारी शैलजा, छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार राजेश तिवारी, विनोद वर्मा एवं अन्य प्रदेश के बड़े कांग्रेस नेता संकल्प शिविर में भाग लेने आएंगे। बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि सभी पोलिंग बूथ के कार्यकर्तागण उक्त बैठक में शामिल होंगे तथा वरिष्ठ नेताओं द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दिशा निर्देश प्राप्त करेंगे।

आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल,जिला प्रतिनिधि गुलजार सिंह ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिगंबर चौबे, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सक्ती के अध्यक्ष कन्हैया कंवर, जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष गीता देवांगन, कृषि उपज मंडी सक्ती के अध्यक्ष रूप नारायण साहू, अधिवक्ता गिरधर जायसवाल, रथ राम पटेल,सम्मे लाल गबेल, संतोष लाला सोनी, राम सजीवन देवांगन,रामनाथ जायसवाल,तनवीर कुरेशी, राहुल अग्रवाल, भुरू अग्रवाल,नगर पंचायत बाराद्वार के उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जनों की उपस्थिति रही।



