
आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया, गीला सूखा कचरा अलग करने हेतु दिया गया संदेश
सक्ती- आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज दिनांक 29 सितंबर 2021 को कचरा अलग करो महोत्सव का कार्य किया गया जिसमें नगर पालिका परिषद सक्ती के सभी स्वच्छता दीदियों द्वारा शहर को स्वच्छ बनाने के संदेश के साथ अलग-अलग वार्डो में गीला कचरा सूखा कचरा एवं घरेलू परीसंकटमय अपशिष्ट कचरे को अलग करके देने के लिए उनके सामने ही कचरा अलग कर प्रेरित किया गया एवं शहर को स्वच्छ रखने हेतु अपील किया गया।


कार्यक्रम में नगर पालिका के स्वच्छता अभियान से जुड़े दीदीयां तथा वार्डवासी उपस्थित थे एवं जिला समन्वयक सुश्री आरती यादव ने वार्डवासियों से अपील करते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ रखने के लिए गीला कचरा सूखा कचरा एवं घरेलू परीसंकटमय अपशिष्ट कचरे को अलग अलग करके देना चाहिए इस हेतु वार्ड वासियों के सामने ही कचरे को अलग-अलग करके बताया। कार्यक्रम में दिलबाई डेंसिल एवं नगरपालिका के स्वच्छता दीदीयां उपस्थित थे।



