
युवा मण्डल विकास सम्मेलन ग्राम पोरथा के कन्नौजिया समाज भवन में संपन्न
सक्ती: भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र संगठन चांपा के द्वारा आयोजित युवा मण्डल विकास सम्मेलन ग्राम पोरथा के कन्नौजिया समाज भवन में रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि एनएसयूआई सक्ती विधानसभा अध्यक्ष रवि गवेल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत गढ़गोढ़ी सरपंच बसंत कुमार गोड़, एनएसयूआई विधानसभा उपाध्यक्ष पुर्णेश गवेल की उपस्थिति में आजादी का अमृत महोत्सव एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के पर्व पर फिट इंडिया फ्रीडम रन स्वतंत्रता दौड़ (500 मीटर दौड़) रखा गया था जिसमें 80 से 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। रवि गवेल ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रारंभ कराया साथ ही सुनील राठौर ने कोरोना जागरूकता एवं नेहरू युवा केंद्र संगठन के बारे में सभी उपस्थित युवक युवतियों को विस्तार पुर्वक बताया। कार्यक्रम आयोजक सुनील कुमार राठौर नेहरू युवा केंद्र संगठन चांपा सक्ती ब्लॉक संयोजक भानु प्रताप केवट, एनवाईवी खगेश साहू , एनवाईवी जैजैपुर शोमा मनहर, एनवाईवी सक्ती संतोष सिदार, यूटीएस अध्यक्ष रोहित सिदार, पुर्व एनवाईवी के द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कार्यक्रम संचालित किया गया। जिसमें अतिथियों द्वारा सभी प्रतिभागियों को नेहरू युवा केंद्र संगठन का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में ब्लाक अध्यक्ष उमेश कुमार पटेल, नगर अध्यक्ष वेदप्रकाश यादव, उपाध्यक्ष जयनेन्द्र सक्सेना, केकेबी कालेज एनएसयूआई अध्यक्ष कपिल देव पाटले, उपाध्यक्ष लकेश्वरी सपन वर्मा, सचिव दीपशिखा, अजय यादव, देवेन्द्र बंजारे, सहसचिव मुकेश कुमार, रिषभ नारंग विक्रमजीत एवं प्रतिभागी ओमेश बंजारे खेमचंद संजना सिदार सहित सैकड़ों की संख्या में युवा उपस्थित रहे।




