
एक दिवसीय अभिभावक जागरूकता प्रशिक्षण शिविर संपन्न
सक्ती: दीनदयाल स्टेडियम परिसर परशुराम संस्कृति भवन में आयोजित दृष्टि बाधित बच्चों के अभिभावकों के लिए एक दिवसीय जागरुकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ सर्व दिव्यांग कल्याण संघ के द्वारा आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राजेश राठौर अध्यक्ष जनपद पंचायत सक्ती ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभिभावकों को बताया कि पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग की तरफ से बहुत सी योजनाऐं संचालित हैं जिनसे दिव्यांग जनों को लाभान्वित किया जाता है। आप सभी को कभी भी हत्तोत्साहित नहीं होना चाहिए। छत्तीसगढ़ शासन दिव्यांगों के हितों को ध्यान में रखकर दिव्यांगों को लाभान्वित करने का प्रयास कर रही है। इसी कड़ी मे उप संचालक टी पी भावे ने कहा कि आज देश में सामान्य लोगों से 4 गुना अधिक मेडल विश्व स्तर पर दिव्यांग लोगों ने लाकर देश को गौरवान्वित किया है।

कार्यक्रम के दौरान दृष्टि बाधित स्कूल के संरक्षक जसवीर सिंह चावला उपस्थित रहे जो कि दृष्टि बाधित बच्चों के सारी व्यवस्थाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करते हैं। चावला जी ने इस नेक कार्य को आगे बढ़ाने के लिए सबके सहयोग की अपेक्षा जाहिर की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता टी पी भावे उप संचालक समाज कल्याण विभाग , विशिष्ट अतिथि के रूप में तहसीलदार शिवकुमार डनसेना, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सक्ती प्रवीण सिंह गहलोत, श्रीमती विद्येश्वरी देवी आदिले अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सर्व दिव्यांग संघ, जसवंत आदिले संचालक दृष्टि बाधित विशेष विद्यालय, गिरधर जायसवाल, पिंटू ठाकुर , नीलेश साहू प्राचार्य दृष्टि बाधित विशेष विद्यालय, उपस्थित रहे।



