विधायक प्रतिनिधि सुरेश अग्रवाल ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सौंपा ज्ञापन

सक्ती: नगर तथा आसपास के क्षेत्रों में अवैध रूप से डलवाए जा रहे राखड़ पर रोक लगाने के लिए स्थानीय विधायक प्रतिनिधि सुरेश अग्रवाल ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रेना जमील से मुलाकात की।

 

 

इन दिनों नगर तथा आसपास के क्षेत्रों में अन्य क्षेत्रों के कारखानों से निकल रहे अपशिष्ट पदार्थ राखड़ को अवैध तरीकों से डंप कराया जा रहा है। जिससे नगर तथा आसपास भारी मात्रा में प्रदूषण फैल रहा है। राखड़ डंप होने तथा उसके समतलीकरण के लिए शासन के द्वारा गाईड लाईन बनाई गई है जिसका पालन नहीं किया जा रहा है जिससे राखड़ डंप क्षेत्रों में आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राजकीय राजमार्ग के किनारे तथा ग्राम पंचायतों से लगे भूमि से सटे मार्गों में राखड़ डंप कराने के कारण आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है साथ ही तेज हवा चलने पर पूरे क्षेत्र में राखड़ के उड़ने से पूरे पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है।
क्षेत्र में राखड़ डंप करने से आसपास की उपजाऊ कृषि भूमि भी प्रदूषित हो रही है जिससे आनेवाले दिनों में कृषि उपज पर दुष्प्रभाव परिलक्षित होना तय है। इन सभी तथ्यों के मद्देनजर विधायक प्रतिनिधि सुरेश अग्रवाल ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रेना जमील को ज्ञापन सौंपकर अवैध रूप से हो रहे राखड़ डंप पर रोक लगाने तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हेतु आवश्यक कदम उठाने की मांग ताकि आसपास फैल रहे प्रदूषण पर नियंत्रण लग सके।

क्षेत्र में डल रहे राखड़ पर रोक लगाने के लिए स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए गए हैं अब जहां पर भी अवैध राखड़ डंपिंग की जाएगी वहां डंपिंग में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रेना जमील (IAS)
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close