
दीपावली की खुशी अपनों के संग: संजय कश्यप (पूर्व जिलाउपाध्यक्ष भाजयुमो)
सक्ती: भाजयुमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजय कश्यप के द्वारा सक्ती हॉस्पिटल तथा पुलिस थाना सक्ती में अपने युवा मोर्चा के साथियों के साथ मिठाई बाँटकर दीपावली की शुभकामनाएं दी गई।

इस अवसर पर संजय कश्यप ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग दोनों ही समाज के महत्वपूर्ण अंग हैं ये समाज में अपनी महती जिम्मेदारी निभाते हुए 24 घण्टे अपनी ड्यूटी में कार्यरत रहते हैं। ये समाज की सेवा करते हैं तो हमारा भी दायित्व बनता है कि हम दीपावली के शुभअवसर पर इनके साथ अपनी खुशियों को साझा करें।

दीपावली का त्यौहार साल में एक बार आता है जिसमें पुलिसकर्मी एवं अस्पताल के कर्मचारियों की ड्यूटी लगी रहती है जिस पर वे हमारी सेवा और सुरक्षा करते हैं। खुद दीपावली का त्यौहार अपने परिवार के साथ नहीं मना पाते ऐसे में हम सभी का फ़र्ज़ बनता है की हम भी उनको दीपावली की बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ दें।

इस अवसर पर संजय कश्यप के द्वारा बधाइयाँ देते हुए मिठाई के डिब्बे भेंट किए गए जिससे अस्पताल के सीएमओ सहित सभी कर्मचारी अधिकारी एवं सक्ती थाना के थाना प्रभारी कमल किशोर महतो एवं उनके पुलिस स्टाफ के द्वारा खुशी ज़ाहिर की गई।


इस पर उपस्थित युवामोर्चा के साथी गण संजय कश्यप, लाखन नामदेव, हर्ष देवांगन, परमेश्वर साहू, विजय साहू, योगेश साहू, हेमंत सिदार, चमन बरेठ उपस्थित रहे।



