
छात्रों की मदद के लिए सदैव तत्पर सक्ती एनएसयूआई – रवि गवेल
सक्ती: महाविद्यालय के प्रथम वर्ष में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 सितंबर थी। एनएसयूआई सक्ती विधानसभा के पदाधिकारियों द्वारा जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय सक्ती में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रवेश प्रक्रिया के प्रारंभ से लेकर समाप्त होने तक छात्रों की समस्याओं का निराकरण हेतु छात्र सहायता केन्द्र (हेल्प डेस्क) लगाकर कर छात्रों की समस्याओं का निराकरण किया गया।

विधानसभा उपाध्यक्ष पुर्णेश गवेल ने बताया की जब से एनएसयूआई सक्ती विधानसभा अध्यक्ष की कमान रवि गवेल सम्हाल रहे हैं तब से छात्रों को घर बैठे सारी जानकारी एवं सहायता प्राप्त हो जाती है चाहे कोविड का दौर हो या आनलाइन परीक्षा के समय में सभी छात्रों की हर समस्या, शंकाओं का समाधान करने के लिए सक्ती एनएसयूआई तत्पर रही है।

विधानसभा अध्यक्ष रवि गवेल ने कहा कि हमारी प्राथमिकता ही छात्रों को सुविधाएं उपलब्ध कराना तथा उनकी हर समस्या में उनके साथ खड़े रह कर उनका सहयोग करना है साथ ही छात्रों के हक के लिए आवाज उठाना ही एनएसयूआई का कार्य है।

जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार नहीं थी तब से आज तक हमारे शीर्ष नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में छात्र हितों के लिए एनएसयूआई पूरी दमदारी से आवाज बुलंद कर रही है। आकाश शर्मा के दिशा निर्देश में जिलाध्यक्ष अंकित सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में रवि गवेल के नेतृत्व में सक्ती में छात्र सहायता केन्द्र प्रति वर्ष लगाया जाता है। छात्र सहायता केन्द्र में पुर्णेश गवेल विधानसभा उपाध्यक्ष एवं उमेश कुमार पटेल ब्लाक अध्यक्ष, वेद यादव, जयनेन्द्र सक्सेना, नागेश दिनकर, चुन्नी लाल, लोकेश साहू एवं सभी एनएसयूआई के सदस्यों एवं छात्रों की मुख्य भूमिका रही। विदित हो कि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन सक्ती ने पिछले दिनों क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय सक्ती से कोविड केयर सेंटर को हटाने एवं जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय सक्ती से वैक्सिनेशन सेंटर को हटा कर आफलाइन पढ़ाई प्रारंभ कराने के लिए भी सक्ती एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था जिसके पश्चात दोनों महाविद्यालय से कोविड केयर सेंटर और वैक्सिनेशन सेंटर को हटा दिया गया है जिससे अन्य महाविद्यालयों के साथ अक्टूबर से आफलाइन शिक्षा कार्य भी प्रारंभ हो जायेगा।



