राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह ने रायपुर पहुंच किया मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त

सक्ति को जिले का दर्जा देने पर पूर्व मंत्री ने जताई खुशी

मुख्यमंत्री ने राजा साहब को कहा अब तो आप खुश हैं ना, जिला बन गया आपका सक्ती

सक्ती-अविभाजित मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं सक्ती रियासत के राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सक्ती को जिले का दर्जा देने पर आभार व्यक्त किया है।

 

 

 

राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह अपने समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं के साथ राजधानी रायपुर पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को शाल- श्रीफल देकर उन्हें सक्ती की वर्षों पुरानी मांग पूरी करने पर उनका पूरे क्षेत्र की जनता की ओर से अभिवादन करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

 

 

 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह को कहा कि आपने हमें जिला बनाने के लिए कहा था हमने जिला बना दिया, तथा आपको भी जिला बनने की बधाई हो एवं सक्ती आपका गढ़ रहा है, तथा नवगठित जिला बनने से सभी लोगों को इस नए जिले का लाभ मिलेगा साथ ही इस अवसर पर जनपद पंचायत सक्ती के सदस्य धर्मेंद्र सिंह से भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चर्चा की तथा उनके द्वारा सक्रियता के साथ किए जा रहे कार्यों के लिए उन्हें बधाई दी, तथा मुख्यमंत्री ने कहा कि सक्ती क्षेत्र में सक्रियता के साथ आप कांग्रेस पार्टी का कार्य करें एवं युवाओं को भी अधिक से अधिक जोड़कर सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने में सहयोग करें।

 

 

इस दौरान राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह के साथ जनपद पंचायत सक्ती के सदस्य धर्मेंद्र सिंह, शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कांग्रेस नेता नरेश सेवक, कांग्रेस नेता गिरिराज रैन बसेरा के संचालक अमरलाल अग्रवाल (कांट्रेक्टर), रोहित दोहरे सहित अन्य समर्थक कार्यकर्ता मौजूद रहे, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह की बड़े ही आत्मीय पूर्ण ढंग से मुलाकात हुई तथा इस अवसर पर राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कहा कि उन्होंने जो वादा विगत महीनों जांजगीर के सर्किट हाउस में किया था आज वह वादा पूरा हुआ है जिसके लिए हम सदैव उनके आभारी रहेंगे,तथा सक्ती को जिले का दर्जा मिलने से जहां सक्ती क्षेत्र का विकास होगा तो वहीं राजनीतिक दृष्टिकोण से भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार की बड़ी उपलब्धि है, वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी गले लगाकर सक्ती राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह का अभिवादन किया तथा दोनों की मुलाकात बड़े ही आत्मीय पूर्ण ढंग से हुई इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विभिन्न विषयों पर राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह से चर्चा की साथ ही सक्ती आने का न्योता राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा दिए जाने पर उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही सक्ती आएंगे। आत्मीय मुलाकात के अवसर पर राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि आपने जो प्रदेश में 4 नए जिले के गठन की घोषणा की है यह एक प्रशंसनीय एवं ऐतिहासिक पहल है तथा इसके लिए पूरे प्रदेश की जनता आपकी आभारी है।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close