
” राष्ट्रीय शिक्षक अवार्ड ” हेतु शैल कुमार पाण्डेय का चयन, श्यामसुंदर अग्रवाल एवं गिरधर जायसवाल ने दी बधाई
सक्ती: नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल सदस्य जिला खनिज न्यास संस्थान तथा वरिष्ठ कॉग्रेस नेता गिरधर जायसवाल ने जांजगीर जिले के सक्ति ब्लॉक के आश्रम मसनियाखुर्द में कार्यरत उत्कृष्ट शिक्षक शैलकुमार पाण्डेय की जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा चयनित कर ” राष्ट्रीय शिक्षक अवार्ड ” हेतु राज्य की ओर प्रेषित करने पर हर्ष ज्ञापित किया है।

शैल कुमार पांडेय ने आदिवासी बच्चों में वैज्ञानिक सोच पैदा करने का जुनून तथा विज्ञान मेले का आयोजन , बच्चों के द्वारा कबाड़ तथा अनुपयोगी सामानों से नए उपयोगी सामानों का निर्माण करवाकर जिले तथा राज्य स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। शैल कुमार पांडेय का समर्पण कार्य हमारे सक्ति ब्लॉक के साथ जिले तथा राज्य का गौरव है । शिक्षक पांडेय आश्रम शाला को ऋषि मुनियों के आश्रम जैसे हरा भरा रखकर बच्चों के लिए मनमोहक रूप में तैयार कर सदैव स्कूली बच्चों के प्रति समर्पित रहते हैं।
शिक्षक शैलकुमार पाण्डेय के बच्चों के प्रति समर्पण एवं विभिन्न कार्यक्रम में उत्कृष्ट सहभागिता अनुकरणीय है। इनके उत्कृष्ट कार्यो से उन्हें नगरपालिका सक्ति से उत्कृष्ट शिक्षक एवं जिले, राज्य,एवं समाज के साथ राज्य के महामहिम राज्यपाल जी द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।
विज्ञान मेले का अनुभव साझा करते हुये श्री अग्रवाल जी ने कहा कि मुझे छोटे छोटे बच्चों के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी,छत्तीगढ़ी व्यंजन प्रदर्शनी,खेल प्रतियोगिता,रंगोली प्रतियोगिता,छत्तीगढ़ी संस्कृति को प्रदर्शित करता सुवा नृत्य बहुत ही सुंदर लगा। मेले में शामिल होना मेरे लिए सुखद रहा। शैल कुमार पांडेय का राज्य से राष्ट्रीय स्तर में चयन होना गर्व की बात है।



