जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है तब से कमरतोड़ महंगाई लाई है – गिरधर जायसवाल

4 सितंबर को दिल्ली में आयोजित हल्ला बोल में शामिल होंगे सक्ती विधानसभा के काँग्रेस जन

 

सक्ती: केंद्र सरकार ने एक बार फिर से महंगाई का जोर का झटका दिया है। जिला काँग्रेस के संयुक्त महामंत्री अधिवक्ता गिरधर जायसवाल ने प्रीपैक्ट प्रोडक्ट पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाने पर केंद्र सरकार को जम कर कोसा और कहा कि किस जन्म का बदला मोदी जी ले रहे हैं,अब तो अनाज, चावल, दाल, दही, दूध, मैदा, सूजी, पोहा, गुड़, पेन, स्याही, साइकिल आदि पदार्थों पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाकर गरीबों के मुंह से निवाला छीन लिया है। मोदी जी की चालाकी तो देखें जिन – जिन वस्तुओं का गरीब एवं मध्यम परिवार ज्यादा उपयोग करते हैं उसमें ही टेक्स लगाते हैं। गरीबों के खून पसीने की कमाई पर डाका डाल कर अपने तीन दोस्तों का जेब भरते हैं।

 

 

श्री जायसवाल ने कहा कि मोदी जी की सरकार ने महंगाई की सारी हदें पार कर दी है। जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई तब से कमरतोड़ महंगाई लाई है। ऐसा कोई भी सप्ताह नहीं होता है जिसमें किसी ना किसी, चाहे वो खाद्य पदार्थ हो, या रसोई गैस सिलेंडर या पेट्रोलियम पदार्थ की मूल्य वृद्धि ना हो। महंगाई से हर वर्ग परेशान है, महिलाओं के किचन में संकट गहराता ही जा रहा है। महिलाएं बहुत ही ज्यादा चिंतित एवं परेशान हैं, कैसे करके घर का गुजारा करें? आमदनी एक रूपये भी नहीं बढ़ती लेकिन महंगाई तो दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है। मोदी के गलत नीतियों के कारण महंगाई चरम पर है लेकिन मोदी सरकार ने महंगाई नियंत्रण करने के लिए कोई भी सार्थक प्रयास नहीं किया जिसका परिणाम है कि आज दो वक्त का भोजन करना भी बहुत मुश्किल हो गया है। महंगाई ने तो लोगों के रीढ़ की हड्डी तोड़ रखी है।

 

 

दिल्ली के रामलीला मैदान में मंहगाई को लेकर 4 सितंबर को अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जंगी प्रदर्शन का आयोजन है जिसमें देश भर के काँग्रेस कार्यकर्ता,पदाधिकारी,विधायक,सांसद शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ के काँग्रेस जनों के लिए विशेष ट्रेन एवं दिल्ली में आवास की व्यवस्था पार्टी द्वारा की गई है, जिसमें विधानसभा क्षेत्र सक्ती से गुलजार सिंह प्रतिनिधि प्रदेश काँग्रेस, त्रिलोक चन्द जायसवाल अध्यक्ष शहर काँग्रेस कमेटी, कन्हैया कँवर अध्यक्ष ब्लाक काँग्रेस, गिरधर जायसवाल स महामंत्री जिला कॉग्रेस, भाई महबूब,नरेश गेवाडीन,पिंटू ठाकुर, राजकुमार चन्द्रा, बाबूलाल जायसवाल, हेमू सोनी, धनेश्वर जायसवाल, रनसाय बरेठ,प्यारेलाल पटेल अध्यक्ष काँग्रेस सेवादल कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close