ग्रामीण युवा संघ द्वारा जेठा में निःशुल्क भोजन प्रदाय करने एसडीएम से मांगी अनुमति
सक्ती : साथी हाथ बढ़ाना की तर्ज पर लोग लगातार एक दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहें है, जितनी शक्ति उतनी भक्ति के तर्ज पर मानवता आगे बढ़ रही है।
क्षेत्र के ग्रामीण युवा संघ ने ग्रामीण क्षेत्र में पहल करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती को एक आवेदन दिया जिसमें संघ ने अनुमति मांगी है कि कोविड केअर सेंटर जेठा में निःशुल्क भोजन प्रदाय करने की अनुमति दी जाए। मानवता ग्रामीण युवा संघ ने एसडीएम से अनुमति मांगते हुए लिखा है कि हमारी संस्था द्वारा कोविड केअर जेठा में कार्यरत स्वास्थ्य अमला और वहां भर्ती मरीजों को निःशुल्क भोजन व्यवस्था कर सेवा करना चाहती है। संघ ने बताया कि एसडीएम से मार्गदर्शन व अनुमति मिलते ही मानवता ग्रामीण युवा संघ लोगों की सेवा प्रारंभ करेगा।

Live Share Market



