
केबिनेट मंत्री उमेश पटेल ने दिया ग्रामीणों का साथ, समस्या का किया समाधान
खरसिया: पिछले दिनों 25 /8 /2020 को भारी वर्षा और गरज में नवापारा पश्चिम की बीच बस्ती के ट्रांसफार्मर को अपनी चपेट में ले कर उड़ा दिया चार-पांच दिनों से नवापारा निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था एक दूसरे ट्रांसफार्मर से अस्थाई व्यवस्था करा दी गई थी परंतु इसमें पर्याप्त लोड ना होने के कारण कई बार शॉर्ट सर्किट हो जा रहा था ।कई कीमती उपकरण खराब हो रहे थे इसी तारतम्य में कल रात 12:00 बजे नवापारा फिर से शॉर्ट सर्किट के कारण अंधेरे में चला गया अधिकारी ,लाइनमेंन ,फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझ रहे थे जबकि ग्रामीण बस इसी प्रकार पंखे लाइट चल जाए करके गुहार लगा रहे थे।


इसी दौरान जन जन के नेता सबके प्रिय ग्रामीण अध्यक्ष मनोज गवेल पहुंचे एवं कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल को फोन से अवगत कराया एवं अपनी समस्या बताई गई तुरंत ही रायगढ़ के उच्च अधिकारियों को कॉन्फ्रेंस में लेकर ग्रामीणों की समस्या को सीधे उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए 1.9.2020 को सुबह 11:00 बजे नए ट्रांसफार्मर लग गया ग्रामीणों ने अपने नेता को तहे दिल से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया । इसमें मुख्य रूप से मनोज गवेल ,पीला दाऊ ,दीपक गवेल ,लक्ष्मीनारायण गवेल, गोविंदा गवेल , संतोष गवेल, सरपंच तीज राम सिदार , मिथुन सिदार ,विनोद गवेल ,भुकुट सिदार, उत्तम दास महंत, उपस्थित थे।
