जन औषधि केंद्र को बंद करने के बाद गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को आंदोलन की दी चेतावनी

सक्ती: जन औषधि केंद्र को बंद करने के बाद गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी दी है। साथ ही जल्द ही औषधि केंद्र को उसके यथा उचित स्थान पर पुनः प्रारंभ करने के लिए कहा है।
नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित जन औषधि केंद्र को 1 दिसंबर को खाली कर बंद कर दिया गया था इसकी सूचना मिलते ही भाजपा कार्यकर्ता अस्पताल परिसर पहुंचे और जन औषधि केंद्र को देखा तो वहां की सारी दवाइयों को कबाड़ में डाल दिया गया था साथ ही सभी बैनर पोस्टरों को उतार कर एक तरफ रख दिया गया था। केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र को एकाएक बंद करने का निर्णय लेने के बाद गुस्साए भाजपाइयों ने तत्काल प्रशासन के खिलाफ अस्पताल परिसर में ही नारेबाजी प्रारंभ कर दी और 24 घंटे के अंदर जन औषधि केंद्र को प्रारंभ करने के लिए कहा अन्यथा आंदोलन करने के लिए बाध्य होने की बात कही।
विदित हो कि केंद्र सरकार के द्वारा वर्ष 2015 में जेनेरिक दवाइयां लोगों तक आसानी से पहुंच सके और गरीबों को इसका लाभ मिल सके इस उद्देश्य से जन औषधि केंद्र की शुरुआत की थी लेकिन अब धन्वंतरी मेडिकल को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से इसे अस्पताल परिसर से हटाना कई सवाल खड़े करता है। हालांकि प्रशासन का कहना है कि पुनर्निर्माण कर धनवंतरी मेडिकल और जन औषधि केंद्र को स्थापित किया जाएगा। जन औषधि केंद्र के 1 दिसंबर से बंद होने के बाद कई मरीज दवाइयों के लिए भटकते हुए नजर आए कुछ गरीबों ने कहा कि यहां पर उचित मूल्य में दवाइयां मिल जाती थी लेकिन अब इसके बंद होने से खास तौर पर गरीबों को काफी पीड़ा होगी। कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए भाजपाई पदाधिकारियों ने कहा है कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र को बंद करने का निर्णय यदि लिया जाता है तो यह केंद्र सरकार मोदी सरकार का अपमान होगा और इसके लिए हर कार्यकर्ता सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होगा। जनता के लिए कुछ भी करने को भाजपा कार्यकर्ता तैयार हैं। इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल, किसान नेता प्रीतम गवेल, नगर मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल, जिला मंत्री संजय रामचंद्र, राम नरेश सिंह यादव, सक्ती ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम लाल पटेल, जिला संयोजक रंजन सिन्हा,चेतन साहू, धनंजय नामदेव, उपाध्यक्ष गोविंद देवांगन, महामंत्री अमन डालमिया, गोविन्दा निराला, मनोज सिसोदिया,उदय वर्मा, सतेंद्र सोनी , पार्षद पिटू यादव मनोज सोनी, प्रमेन्द्र ठाकुर,अन्नपूर्णा राठौर, महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पेद्री कसेरा, महामंत्री पहलवान दास महंत, नटवरलाल नेताम सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close