पालिका अध्यक्ष की अध्यक्षता में नपा की परिषद की बैठक सम्पन्न, 21 एजेंडों में परिषद ने लगाई मुहर

सक्ती: पिछली तीन परिषद की बैठक असफल रहने के बाद हुई बैठक सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई, साथ ही 20 मुद्दों पर चर्चा के बाद सहमति के साथ विकास कार्य परिषद में पास हुई।
ज्ञात हो कि नगर विकास के मुद्दों पर पालिका अध्यक्ष की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद की बैठक संपन्न हुई, वहीं बैठक में सीएमओ द्वारा कोविड-19 के नियमों के तहत बैठक व्यवस्था की गई थी। परिषद की बैठक में विकास कार्यों को लेकर पालिका के विभागों को अग्रिम कार्रवाई हेतु भेजा गया, जिसमें पंडित दीनदयाल स्टेडियम उन्नयन एवं व्यवसायिक कॉन्प्लेक्स निर्माण कार्य, बस स्टैंड स्थानांतरण एवं दुकानों की नीलामी के संबंध में, बस स्टैंड के पास व्यवसायिक कांप्लेक्स निर्माण, दुल्हन साड़ी के सामने एवं बगल की खाली भूमि पर व्यवसायिक कांप्लेक्स निर्माण, नगर पालिका क्षेत्र में सर्व सुविधा युक्त स्पोर्टस कांप्लेक्स निर्माण, गौठान निर्माण में प्राप्त स्वीकृत सूचना दर के अनुमोदन के संबंध में, राष्ट्रीय विचार कल्याण हेतु प्राप्त आवेदन की स्वीकृति, जल आवर्धन योजना में प्राप्त सूचना दर के अवलोकन, पालिका की परिषद की बैठक में लिया गया ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का प्रस्ताव तैयार कर शासन से राशि स्वीकृति बाबत अग्रिम कार्रवाई, नगर पालिका परिषद सक्ती के परिसीमन का अवलोकनार्थ, अध्यक्ष निधि से जीम सामग्री क्रय के संबंध में निर्णय, ईएसएसएल द्वारा एलईडी लाइट संधारण में बरती जा रही लापरवाही के संबंध में भी परिषद की बैठक में बात की गई एवं उचित कार्यवाही हेतु निर्णय लिया गया साथ ही निकाय क्षेत्र अंतर्गत लगाए गए पोस्टर पॉलिसी के दर निर्धारण के संबंध में, वित्तीय वर्ष 2021 22 बजट के अनुमोदन के संबंध में, वार्ड क्रमांक 5 में उद्यान निर्माण के संबंध में, नगर पालिका स्वामित्व के पसरे/दुकानों के आवंटन/युक्तिकरण किए जाने के संबंध में, अधोसंरचना मद अंतर्गत विभिन्न कार्यों का प्रस्ताव प्रेषित किए जाने के संबंध में, प्लेसमेंट निविदा में प्राप्त न्यूनतम दर की स्वीकृति के संबंध में भी निर्णय पालिका द्वारा लिया गया। वहीं बीएसएनएल ऑफिस से राज ढाबा तक सड़क चौड़ीकरण सौंदर्यीकरण एवं नवीनीकरण करने के संबंध में भी पालिका की परिषद द्वारा मुहर लगाई गई साथ ही रैन बसेरा हेतु प्रस्ताव प्रेषित करने के संबंध में भी निर्णय लिया गया। वहीं पार्षदों के विशेष आग्रह पर अध्यक्ष की अनुमति से वार्ड क्रमांक 8 के उद्यान को स्व. बिसाहूदास महंत पार्क का नाम देने व उनकी प्रतिमा लगाने के संबंध में 21 वें अतिरिक्त एजेंडे के रूप में प्रस्ताव पारित किया गया। पालिका के परिषद की बैठक लगभग तीन घंटे चली, जिसमें पार्षदों ने अध्यक्ष के सामने अपनी अपनी बातें भी रखी। वहीं कुछ पार्षदों द्वारा नगर विकास के मुद्दों को लेकर परिषद की बैठक को आधा घंटे रुकवाने की भी बात सामने आई है। वैसे इस संबंध में अध्यक्ष और सीएमओ का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं है। बैठक के एजेंडों को लेकर सभी पार्षद एकजुट थे और नगर विकास के संबंध में सभी पार्षदों द्वारा एक सुर में निर्णय के लिए हामी भरी गई।

परिषद की बैठक की अध्यक्षता श्रीमती सुषमा जायसवाल द्वारा की गई वहीं पार्षदों द्वारा सभी एजेंडों पर एकजुटता दिखाई गई, पार्षदों की नगर विकास को लेकर एकजुटता से पालिका की बॉडी को आगे कार्य करने में बल मिलेगा।

प्रवीण सिंह गहलोत, सीएमओ नपा सक्ती

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close