
शालेय शिक्षक संघ ने सक्ती डीईओ को सौंपा ज्ञापन
सक्ती:- जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती द्वारा दिनांक 16 जुलाई 2020 को एक आदेश जारी कर शिक्षकों को विद्यालय में उपस्थित होकर ऑनलाइन वर्चुअल कक्षा लेने,प्रतिदिन पाठकान पंजी में हस्ताक्षर एवं वर्चुअल क्लास से जुड़े बच्चों की उपस्थिति बालकान पंजी में इंद्राज करने हेतु आदेशित किया गया था। चूंकि जिले में कोरोना महामारी प्रभावितों की संख्या रोज बढ़ रही है तथा जिले में लाकडॉउन की स्थिति है ऐसे में शिक्षकों को विद्यालय बुला कर ऑनलाइन कक्षा संचालन का आदेश अव्यावहारिक है। लोकशिक्षण संचालनालय रायपुर द्वारा पूर्व में आदेश जारी कर आगामी आदेश तक स्कूलों को बंद रखने का स्पष्ट निर्देश है। इन सब विषय वस्तु को शालेय शिक्षक संघ ने जिला शिक्षाधिकारी सक्ती से मुलाकात कर अपनी बात रखी।

जिला शिक्षाधिकारी सक्ती श्रीमती मीता मुखर्जी ने संघ की मांग पर कहा कि शिक्षक अब अपने मुख्यालय से ही ऑनलाइन वर्चुअल कक्षा का संचालन करें उन्हें विद्यालय जाकर ऑनलाइन वर्चुअल कक्षा लेने की आवश्यकता नहीं है।

संस्था प्रमुख एवं शिक्षक जिनके द्वारा कार्यालयीन कार्य संपादित होना है वे शिक्षक ही विद्यालय जाएं । ऑनलाइन कक्षा में कम से कम 50% विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। संघ ने इस त्वरित निर्णय पर जिला शिक्षाअधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
संघ के प्रतिनिधि मंडल में बुधेश्वर शर्मा जिलाध्यक्ष , सुरेश जायसवाल जिला सचिव,रमेश पटेल,रामनरेश अजगले, मयाराम शतरंज़,सुभाष चन्द्रा, घनश्याम चन्द्रा, राजेन्द्र जलतारे,महेश बरेठ, अनिल देवांगन, दिनेश देवांगन, करीम खान,रामसिंह पटेल,श्यामता पटेल सहित शालेय शिक्षक संघ सक्ती के सदस्य उपस्थित थे।



