
चौपाटी में व्यवस्थित होने के बाद से ठेले वालों में खुशी, नगरवासी भी अब लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं
सक्ती: नवपदस्थ आईएएस एसडीएम रेना जमील द्वारा जनहित के कार्यों को लेकर काफी सजग लग रही हैं। ट्रैफिक कंट्रोल के लिए एसडीएम और नपा सीएमओ मिलकर बेहतर कार्य करते हुए हॉस्पिटल रोड की गुमटी और ठेलों को सुव्यवस्थित ढंग से पुरैना तालाब के पार में अस्थाई चौपाटी बना कर व्यवस्थापित किया। अधिकारियों के इस कार्य से जहां नगर में चर्चा है वहीं हॉस्पिटल रोड में अब काफी हद तक यातायात सुधरा है। वहीं गुमटी और ठेले वालों में भी खुशी देखने को मिल रही है। ठेले वालों का कहना है कि अब हमारी बिक्री भी अच्छी हो रही है साथ ही चौपाटी के नाम पर लोगों का भी आना काफी बढ़ा है।
Live Share Market



