टीचर्स एसोसिएशन सक्ती के पदाधिकारियों ने शिक्षकों की समस्याओं के निदान हेतु दिया ज्ञापन, लॉक डाउन कार्य में शिक्षकों के लिए जरूरी सुविधा की मांग

सक्ती : छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन- सक्ती के ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र कुमार राठौर, जिला सचिव- शैलेश देवांगन,ब्लॉक सचिव- लितेन दुबे सहित पदाधिकारियों के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सक्ती के नाम से नायब तहसीलदार शिव कुमार डनसेना को दिनांक 27 जुलाई को ज्ञापन सौंपा गया, जिस पर संघ को आश्वस्त किया गया कि उच्च अधिकारी को अवगत कराकर कलेक्टर कार्यालय को प्रेषित किया जाएगा।
सौंपे गए ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण काल में कोविड-19 के संक्रमण से रक्षण के लिए बचाओ व रोकथाम हेतु सक्ती व बाराद्वार शहरी क्षेत्र में शिक्षकों को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक, शाम 4 बजे से 12 बजे रात्रि तक, 12 बजे रात्रि से सुबह 8 बजे तक आठ-आठ घण्टे की पाली में विभिन्न चौंक-चौराहों सड़क मार्ग पर ड्यूटी में लगाया गया है।

जिसे लेकर संघ की ओर से मांग की गई है कि ड्यूटी में लगाए गए शिक्षकों के लिए भी कोविड-19 में लगे हुए अन्य कर्मचारियों के समान बीमा सुरक्षा का प्रावधान किया जाना चाहिए, शिक्षकों से ड्यूटी सुबह 6:00 बजे से लेकर रात्रि 10:00 बजे के मध्य लिया जाए जिसमें निर्धारित समय अवधि अधिकतम 6 घंटे तक होना चाहिए, ड्यूटी स्थल पर बरसाती मौसम के अनुरूप आवश्यक सुरक्षा एवं पर्याप्त सुविधा भी उपलब्ध कराया जाना चाहिए।

ज्ञापन सौंपने के लिए महेन्द्र कुमार राठौर, शैलेश देवांगन,लितेन दुबे,भरत लाल देवांगन,शरद यादव,गौरीशंकर बरेठ सहित शिक्षक उपस्थित रहे।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close