
जिला व्यापार प्रकोष्ठ के सोशल मीडिया प्रभारी बनाये गए सुरेश कृपलानी
सक्ती : नगर के युवा व्यवसायी व भाजपा के कार्यकर्ता सुरेश कृपलानी को भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ जिला जांजगीर चाम्पा का सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया है।

ज्ञात हो कि सुरेश कृपलानी पूर्व में भी भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के नगर मंडल अध्यक्ष पद से भी सुशोभित हुए थे, वर्तमान में उनकी कार्यकुशलता और पार्टी के प्रति जागरूकता को देखते हुए जिला स्तर पर सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया है। सुरेश कृपलानी के सोशल मीडिया प्रभारी बनने पर नगर और क्षेत्र में हर्ष का माहौल है वहीं उन्हें बधाई देने लगातार लोग उनसे मिल रहे हैं। सुरेश कृपलानी ने भाजपा के सभी नेता और कार्यकर्ताओं का आभार मानते हुए कहा कि पार्टी ने मुझ पर विश्वास कर मुझे जो दायित्व सौंपा है मैं उस दायित्व को पूरा करूँगा और अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन करूंगा।
Live Share Market



