अवैध मादक पदार्थ 05 किलो गांजा सहित आरोपी गिरफ्तार

सक्ती: पुलिस अधीक्षक महोदय जिला जांजगीर चांपा (भापुसे) श्रीमती पारुल माथुर द्वारा अवैध शराब एवं गांजा बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संजय महादेवा एवं  शोभराज अग्रवाल अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती के मार्गदर्शन में निरीक्षक रूपक शर्मा थाना प्रभारी सक्ति के नेतृत्व में कार्रवाई हेतु क्षेत्र के मुखबिर को सक्रिय किया गया था।मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम मंद्रा गोड़ी के शेख शोयब के द्वारा अपने घर के कमरे में अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु रखा है। सूचना तस्दीक एवं गांजा रेड कार्यवाही हेतु वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराकर हमराही स्टाफ एवं गवाहों के साथ मौका मंद्रागोड़ी पहुंच कर शेख शोयब के कब्जे से 59 भूरे रंग के प्लास्टिक पैकेट में 5 किलो ग्राम पदार्थ गांजा कीमती 25000 रुपए मुताबिक जब्ती जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 170/2021 20(बी) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक नवीन पटेल, प्र.आ.962 अजय प्रताप कुर्रे, आ.संतोष गबेल, आ.अनिल श्रीवास, आ.सुभाष सिदार, म.आ.दिव्याशा गोंड की सराहनीय भूमिका रही।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close