अंग्रेजी माध्यम स्कूल सक्ती में भर्ती के लिए लोगों की होड़, स्कूल परिसर में महिला शिक्षकों को हो रही है परेशानी, मूलभूत सुविधाएं गायब

सक्ती : नगर में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का संचालन गत वर्ष से प्रारंभ हो चुका है। वहीं 1 से 12 वीं तक की कक्षा में 40-40 बच्चों को प्रवेश दिया गया है।
ज्ञात हो कि गत वर्ष कोरोना की पहली लहर ठीक स्कूल में प्रवेश के समय आई थी जिसकी वजह से ऑफलाइन आवेदन के माध्यम से जून जुलाई के बाद प्रवेश लिया गया लेकिन इस वर्ष शासन स्तर से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर नए सत्र की भर्ती की गई, चूंकि गत वर्ष जनरल प्रमोशन होने से व इस वर्ष भी कोरोना को देखते हुए बच्चे यथा स्थिति में पढ़ाई कर रहें हैं, लेकिन यहां नगर के अधिकांश अभिभावक के साथ साथ कुछ ऐसे भी बच्चें हैं जो निजी स्कूलों के बजाए सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाई करना चाह रहे हैं मगर सीट की उपलब्धता नहीं होने या यूं कहें कि सीमित सीट होने के कारण 40 से अधिक बच्चों का प्रवेश नहीं होने से बच्चों में मायूसी भी छाई हुई है। गत वर्ष भी इंग्लिश मीडियम स्कूल में ऑनलाइन पढ़ाई हुई। वहीं अभिभावकों का मानना है कि वर्तमान स्थिति में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाई का स्तर काफी अच्छा है।

 

 

अच्छाई के साथ साथ कुछ बुराई भी होती है और अभी की स्थिति में जर्जर भवन इस स्कूल के लिए विडंबना का विषय बना हुआ है, एक तो प्रांगण के मध्य स्कूल के कार्यालय में शिक्षकों के लिए पंखे की व्यवस्था नहीं है जिसके कारण भारी गर्मी और उमस में सभी शिक्षक परेशान हैं वहीं स्कूल प्रांगण में वर्तमान में शौचालय व्यवस्था नहीं होने से महिला शिक्षकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

 

इस संबंध में प्राचार्या श्रीमती रत्ना बोस का कहना है कि उच्चाधिकारियों को स्कूल से संबंधित परेशानियों के संबंध में कई बार मौखिक और लिखित भी अवगत कराया गया है।

 

वहीं जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मीता मुखर्जी ने कहा कि चूंकि नए भवन और पुराने भवन का जीर्णोद्धार के लिए टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है मगर अब तक कार्य प्रारंभ नहीं होने के कारण दिक्कतें आ रहीं हैं साथ ही कुछ शौचालयों का निर्माण हुआ है लेकिन उसमें ठेकेदार द्वारा ताला लगाया गया है और हैंडओवर भी नहीं किया जा रहा है।

 

स्थानीय विधायक डॉ चरणदास महंत को उपरोक्त सभी परेशानियों से जब अवगत कराया गया तो उन्होंने जल्द ही सभी शिकायतों को दूर करने हेतु निर्देशित किए जाने की बात कही साथ ही छात्र संख्या बढ़ाए जाने की बात पर उन्होंने कहा कि चूंकि पूरे प्रदेश के सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में छात्रों की संख्या कक्षावार 40 ही रखी गई है, इसके अतिरिक्त और बच्चों को प्रवेश नहीं दिया जा सकता है लेकिन लगातार बातें आ रहीं है कि सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश को लेकर अतिरिक्त फॉर्म आएं हैं तो इस संबंध में शासन स्तर से बात कर बेहतर पहल करते हुए सीटों की संख्या में बढ़ोतरी के लिए चर्चा कर कोई रास्ता निकाला जाएगा जिससे अन्य वंचित छात्रों को भी लाभ मिल सके।

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close