
उपजेल सक्ती में कोरोना टीकाकरण का विशेष शिविर आयोजित
सक्ती: नगर में इन दिनों कोरोना महामारी से बचाव को लेकर विशेष मुहिम चलाई जा रही है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना का टीका लग सके यह सुनिश्चित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज उपजेल सक्ती में विचाराधीन बंदियों, सजायाफ्ता कैदियों व जेल कर्मचारियों के परिजनों को टीका लगाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शामिल सक्ती के अपर जिला सत्र न्यायाधीश गीता नेवारे द्वारा कोविशील्ड का प्रथम डोज बंदियों के सामने ही लगवाया गया।

टीका लगवाने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए एडीजे गीता नेवारे ने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि कोरोना एक अदृश्य महामारी है इस महामारी ने देश और दुनिया के लाखों लोगों को निगला है वहीं समय रहते ईलाज कराने वाले लोग इस महामारी को मात भी दिए हैं। देश और दुनिया के वैज्ञानिकों ने मिलकर कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोरोना टीका का अविष्कार किया है। चूंकि वर्तमान परिवेश में कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीका ही एक विकल्प है। एडीजे गीता नेवारे ने आगे कहा कि हमारी सुरक्षा टीका से ही है इसलिए मैंने भी लगवाया , लोगों को किसी भी प्रकार के भ्रामक खबरों पर विश्वास नहीं करना चाहिए एवं स्वस्फूर्त टीकाकरण कराना चाहिए तथा अपने नजदीकी लोगों को भी प्रोत्साहित करना चाहिए।

विशेष शिविर में उपस्थित एस डी एम बी एस मरकाम ने चर्चा में कहा कि कलेक्टर जांजगीर जितेंद्र कुमार शुक्ला के निर्देश पर सक्ती अनुभाग के अंतर्गत समस्त औद्योगिक संस्थानों में विशेष शिविर लगाकर टीकाकरण सुनिश्चित कराना है। निर्देश के परिपालन पर उपजेल सक्ती में भी विशेष शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें जेल के कैदी एवं बंदीयों को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। श्री मरकाम ने आगे कहा कि कोरोना के टीका लगाने के बाद हम तो सुरक्षित होते ही हैं साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी सुरक्षित करते हैं। क्षेत्र एवं प्रदेश में स्वच्छ वातावरण बनाने के लिए हमें लोगों को प्रोत्साहित करना है एवं टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना है।
टीकाकरण को लेकर बी एम ओ सक्ती डॉ अनिल चौधरी ने कहा कि वर्तमान में विभाग के पास टीका पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। शासन के नियमानुसार जो टीकाकरण केंद्र निर्धारित हैं वहां पहुंच समय पर टीका लगवा सकते हैं।

उप जेल के जेलर सतीश चंद्र भार्गव ने बताया कि वर्तमान में जेल में 6 कैदी एवं 170 विचाराधीन बंदी हैं किसी को भी पूर्व में टीका नहीं लगा है उन सभी को अधिवक्ता गिरधर जायसवाल के पहल पर विशेष शिविर के अंतर्गत टीकाकरण किया जा रहा है वहीं जेल कर्मचारियों के परिजनों को भी इस अवसर पर कोरोना का टीका लगाया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जेएमएफसी सुश्री राजेश्वरी सूर्यवंशी, अशासकीय जेल संदर्शक राजीव जायसवाल, जेल के प्रभारी डॉक्टर डॉ सुदर्शन भारद्वाज, जेल पेनल लॉयर अधिवक्ता गिरधर जायसवाल एवं जेल के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।



