
क्रेशर संचालक शासन को लगा रहे लाखों का चूना
बाराद्वार- सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर से लगे ग्राम बस्ती बाराद्वार क्षेत्र के डूमर पारा , छितापडरिया में संचालित क्रेशर शुभ मिनरल्स द्वारा रायल्टी चोरी कर शासन को लाखों का नुकसान पहुंचाया जा रहा है। शुभ मिनरल द्वारा लगातार बिना रॉयल्टी पर्ची के बाराद्वार से सक्ति गिट्टी का परिवहन किया जाता रहा है। बीच मे एक बार कार्यवाही करने के बाद विभाग द्वारा इनको खुली छूट दे दी गई है। अब क्रेशर संचालक खुलकर या चालाकी के साथ रायल्टी चोरी कर शासन को लाखों का चूना लगा रहे हैं।

क्रेशर संचालक के इस कारनामे में खनिज विभाग की मौन सहमति होने की आशंका है। जिसके दम पर क्रेशर से 20 किमी दूर बिना रायल्टी पर्ची के गिट्टी परिवहन किया जाता है , वह भी रोजाना मगर कार्यवाही कभी कभार ही होती है।
खास बात यह कि ये अवैध परिवहन करने वाली गाड़ियां ओवरलोड रहती हैं , जिस पर भी न तो परिवहन विभाग ध्यान देता है और न ही इन ओवरलोड गाड़ियों पर पुलिस की नजर जाती है। सूत्रों के अनुसार हर बार शासन को चूना लगाने के लिए अवैध परिवहन कर रहे इन गाड़ी के ड्राइवरों को कोरा (खाली) रायल्टी पर्ची के साथ क्रेशर से निकाला जाता है। जिससे अगर कभी कार्यवाही हो तो पर्ची भरकर मामले में लेनदेन कर मामले को वहीं रफादफा कर दिया जाता है। इस तरह क्रेशर संचालक खनिज विभाग के मौन समर्थन से शासन को हर दिन लाखों का चूना लगा रहे हैं।



