टेमर चारपारा में कुम्हारों के नाम की आड़ में हो रहा अवैध ईंट भट्ठे का संचालन

सक्ती: सक्ती से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर टेमर के पास ग्राम चारपारा में एक अवैध लाल ईंट भट्ठा का संचालन हो रहा है । आसपास के लोगों से पूछताछ पर लोगों ने उक्त भट्ठे को टेमर निवासी किसी गौरीशंकर पटेल का बताया।
विदित हो कि विगत कई वर्षों से आसपास के क्षेत्रों में लाल ईंट का सबसे बड़ा कारोबार यहीं से किया जाता है। लाल ईंट का उक्त अवैध कारोबारी की सेटिंग इतनी ज्यादा है कि आसपास के जनप्रतिनिधि भी इसका कुछ नहीं बिगाड़ पाते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त अवैध कारोबारी का रसूख इतना बड़ा है कि इसके नाम पर कई भट्ठे संचालित हैं टेमर , चारपारा, नावापारा सहित आधा दर्जन गांव में इससे लोग त्रस्त हैं। वहीं कुछ लोगों के द्वारा गुप्त रूप से इसकी शिकायत राजस्व अधिकारियों से व जिले के खनिज अधिकारियों से भी की गई, मगर इस अवैध कारोबारी के ऊपर कार्रवाई करने से अधिकारियों के भी हाथ पांव फूलते नजर आते हैं । नाम न छापने की शर्त पर एक ग्रामीण ने बताया कि यह अवैध ईट का कारोबारी हमेशा अपनी पहुंच का धौंस दिखाता है और सत्ता पक्ष के नेताओं का खुला समर्थन होने की बात कहता है। एक तरफ तो शासन के द्वारा पर्यावरण की रक्षा के लिए और खेती के लिए मिट्टी के संरक्षण की बात की जाती है वहीं दूसरी ओर ऐसे अवैध लाल ईंट भट्ठे के संचालकों को खुली छूट देना समझ से परे है।
इस संबंध में प्रभारी तहसीलदार शिवकुमार डनसेना से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कोई कितना बड़ा रसूखदार भी क्यों न रहे सरकारी नियमों से हटकर कोई अवैध रूप से कारोबार करता है तो उसपर कार्रवाई जरूर होगी, क्षेत्र में लगातार हमारे द्वारा अवैध ईंट भट्ठों पर कार्रवाई की जा रही है अभी जानकारी मिली है तो उक्त भट्ठे पर भी कार्रवाई जरूर की जाएगी।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close