भ्रष्टाचार का गढ़ बना ग्राम दुरपा,, सड़क के उखड़े मलबे से नीव डालकर बनाया जा रहा लाखों का भवन

बाराद्वार- बम्हनीडीह ब्लॉक अंर्तगत ग्राम पंचायत दुरपा में चल रहे भवन निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं पार कर भवन निर्माण किया जा रहा है। ग्राम दुरपा में दो अलग अलग जगहों पर करीब 20 लाख की लागत से हो रहे भवन निर्माण कार्य में खुलकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।

 

 

 

 

ग्राम दुरपा में चल रहे सामुदायिक भवन निर्माण कार्य में भवन के नींव में सड़क से उखाड़े गए मलबे को डालकर भवन का निर्माण किया जा रहा है। वहीं भवन के फर्स पर ईंट के टुकड़े व पत्थर के अवशेष डालकर फर्स पर डाला जा रहा है। एक अन्य भवन निर्माण कार्य में भी इसी तरह गुणवत्ताहीन ईंट का इस्तेमाल कर भवन का निर्माण किया जा रहा है। भ्रष्टाचार की नीयत से कराया जा रहे निर्माण कार्य के दोनों निर्माण स्थल पर निर्माण कार्य संबंधी कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है। इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि भवन के चारों तरफ नींव मे इसी तरह सड़क के अवशेष डाले गए हैं।

 

 

 

सरपंच द्वारा पंचायत के पत्थर का किया जा रहा अवैध कारोबार

 

ग्रामीणों ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि वर्तमान सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत के पत्थरीले तालाबों से पत्थर निकाल कर उसे बेचा जा रहा है। जिससे पंचायत को लाखों का राजस्व नुकसान हो रहा है। सरपंच पति द्वारा तालाब के पत्थर को निकाल कर आसपास के ग्रामीणों को बेचने का अवैध कारोबार किया जा रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक अब तक लाखों रुपये का पत्थर सरपंच द्वारा बेचा जा चुका है।

 

 

 

सरकारी कर्मचारी होते हुए भी समस्त पंचायत के समस्त कार्यों में सम्मिलित होते हैं सरपंच पति

सरकार द्वारा महिलाओं को समानता के अधिकार के तहत चुनावों में आरक्षित सीटों के तहत महिलाओं को नेतृत्व करने का मौका दिया जाता रहा है। मगर बहुत से स्थानों पर महिला सरपंच नाम मात्र के होते हैं और सारा कार्य उनके पति या पुत्र संभालते हैं। ग्राम दुरपा में भी सरपंच पति अपनी सरपंची चला रहे हैं। सरकारी नौकरी में होते हुए भी पंचायत के समस्त बैठकों व कार्यों में सरपंच के रूप में शामिल होते हैं। वहीं कुछ एक जगहों पर अपनी पत्नी के हस्ताक्षर भी कर देते हैं। यह सभी मामले जाँच का विषय है।

 

 

कथन

मैं किसी तरह के पंचायती कार्य में नहीं रहता मैं एक सरकारी कर्मचारी हूँ।
सुखीराम राठौर
सरपंच पति ग्राम दुरपा,

 

 

तालाब में पत्थर खनन सरपंच द्वारा कराया जा रहा है। पत्थर खनन से प्राप्त आय का पंचायत के पास कोई हिसाब किताब नहीं है। यह सरपंच का प्राइवेट कार्य है।
नंदकिशोर
सचिव ग्राम दुरपा,

 

 

जहां भवन निर्माण चल रहा है वहां बहुत गड्डा था। जिसके कारण वहां रखे मलबे को भवन के नींव में डाला गया है। भवन में अभी तक कहीं किसी प्रकार का कोई दिक्कत नहीं है।
लव कुमार यादव
आरईएस,

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close