
पीड़ित परिवारों तक सहायता पहुचाने का कार्य, एन एस यू आई सक्ती विधानसभा अध्यक्ष रवि गवेल एवं साथियों द्वारा

विगत दिनों हुए 18 घंटे की लगातार बारिश के बाद सक्ती विधानसभा अंतर्गत आने वाले गाँवों का दौरा कर मैदानी क्षेत्र में मकान, पशु, सामान व अन्य हानि से परेशान पीड़ित परिवारों तक सहायता पहुचाने का कार्य एन एस यू आई सक्ती विधानसभा अध्यक्ष रवि गवेल एवं साथियों द्वारा किया जा रहा है इस संकट की घड़ी में रवि गवेल प्रभावित ग्रामों का सघन दौरा कर बारीश से प्रभावित क्षेत्रों का निरिक्षण कर किसानों और गरीबों के बीच उनकी समस्या से रुबरु हो रहे हैं साथ ही शीघ्र सहायता दिलाने के लिये हर संभव प्रयास भी कर रहे हैं ।

दौरे में मिलने वाले प्रभावित परिवारों की मदद के लिए शासन व प्रशासन के नियमानुसार उन्हें मुआवजा दिलाने की दिशा मे सार्थक पहल करते हुए क्षेत्र के सरपंच एवं पटवारी सहित अन्य अधिकारीयों से चर्चा कर तत्काल कार्यवाही करने का आग्रह किया गया था जिसके अंतर्गत ग्राम मरकाम गोढ़ी, गढ़गोढ़ी, अमलीटीकरा, रतनपाली, अमलडीहा,कांदानारा,रगजा,बोइरडीह, आदी विभिन्न गांवों मे जाकर पटवारी सरपंच एंव ग्रामीणों की उपस्थिति मे मुआवजा के लिए स्थल निरक्षण कर तत्काल प्रभाव से फोटो खीच कर फार्म भराया गया जिससे प्रभावित ग्रामीणों को जल्द से जल्द मुआवजा मिल सके l

सक्ती विधानसभा एन एस यू आई के लोग शासन प्रशासन और पीड़ित जनता के बीच सेतु बनकर कार्य कर रहे हैं। जिसमे सक्ती ब्लाक अध्यक्ष उमेश कुमार विधानसभा उपाध्यक्ष पुर्णेश गवेल नगर अध्यक्ष वेद यादव झझकेतन सिदार विधानसभा उपाध्यक्ष नागेश दिनकर यशपाल यादव रेवतीनंदन पटेल आदि सहयोगी हैं l
