बंगाल में तृणमूल सरकार के संरक्षण में चल रही हिंसा के तांडव के विरोध में प्रीतम सिंह गवेल द्वारा धरना प्रदर्शन
सक्ती: बंगाल में तृणमूल सरकार के संरक्षण में चल रही हिंसा के तांडव के विरोध में प्रदेश कोषाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रीतम सिंह गवेल ने कहा की ममता जी ने चुनाव से पहले भाषण देते हुए कहा था कि चुनाव समाप्त होने के बाद सीआरपीएफ तो वापस चली जाएगी उसके बाद का समय टीएमसी का होगा हम भी देख लेंगे, आज बंगाल में क्या हो रहा है यह सब देख रहे हैं चुनाव के नतीजे के सामने आते ही राज्य के विभिन्न हिस्सों में बड़े पैमाने पर हिंसा की खबरें सामने आने लगी हैं और चुनाव में अप्रत्याशित जीत के बाद टीएमसी के समर्थकों द्वारा जगह-जगह पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमले करने शुरू कर दिए हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के 6 कार्यकर्ताओं के मारे जाने की खबर मिल रही है। इसके विरोध में आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें प्रीतम सिंह गवेल के साथ टिकेश्वर गवेल, सदस्य जिला पंचायत एवं महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला जांजगीर चांपा, तुलेश जयसवाल युवा मोर्चा जिला पदाधिकारी , सैयद आबिद मंडल अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सक्ती ने भी धरना प्रदर्शन में हिस्सा लिया और पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की।



