अस्पताल से कोरोना संक्रमित 318 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए, कोविड केयर सेंटर्स में 813 और निजी अस्पतालो में 94 बेड रिक्त

जांजगीर-चांपा : जिला अस्पताल ईसीटीसी, कोविड केयर सेंटर्स में कोविड संक्रमित समुचित इलाज के फलस्वरूप कोविड निगेटिव और स्वस्थ होने के आज ईसीटीसी, कोविड केयर सेंटर्स और निजी अस्पतालों से 318 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्गदर्शन में कोविड जिला अस्पताल ईसीटीसी और 12 कोविड केयर सेंटर्स में कुल1276 बेड और निजी अस्पतालो में 190 बेड की व्यवस्था की गई है। कोविड केयर सेंटर्स में 813 बेड और 17 निजी अस्पतालों में 94 बेड रिक्त है।
आनलाईन उपलब्ध जानकारी के अनुसार शुक्रवार 30 अप्रैल अपरान्ह 3.30 की स्थिति में जिला अस्पताल परिसर के ईसीटीसी में 80 बेड हैं इनमें से आईसीयू के 09 बेड में और आक्सीजनयुक्त 71 बेड में मरीज भर्ती हैं। यहां कोई बेड रिक्त नही है। जिले मेें संचालित 12 कोविड केयर सेंटर्स में सामान्य वार्ड के 813 बेड रिक्त है। इसके अलावा 184 आक्सीजन युक्त सभी बेड में मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
निजी अस्पताल में उपलब्ध बेड –
जिले के 17 निजी अस्पतालों में कुल 190 बिस्तर कोविड उपचार के लिए उपलब्ध कराया गया है। इनमें सामान्य वार्ड के 42 बेड और आक्सीजन युक्त 52 बेड रिक्त है। अद्यतन जानकारी वेबसाईट https://docs.google.com/spreadsheets/d/1TC0sCSnn7YtcMUFwNbEjX3k2_gm1TQa4XBUeJAZ7xbE/edit?usp=sharing पर उपलब्ध कराई है।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close